Officials Hindi Model Paper Bihar Board | Set 1 to 15 | Part-3 | By Amar Sir

  Hindi Exam Set-13  

1.  बालकृष्ण भट्ट ने कितने निबंध लिखे ? 

(A) 800 के आस – पास 

(B) 1000 के आस – पास 

(C) 1200 के आस – पास 

(D) 900 के आस – पास 

2.  ‘उसने कहा था’ शीर्षक कहानी में, किसने अपना जरसी उतारकर बोधासिंह को पहना दिया 

(A) कीरतसिंह 

(B) वजीरासिंह 

(C) लहनासिंह

(D) हजारासिंह

3.  जयप्रकाश नारायण विनोबा भावे के ‘सर्वोदय आंदोलन’ से कब जुड़े थे ?

(A)  1955 ई० में

(B) 1956 ई० में

(C) 1957 ई० में

(D) 1954 ई० में

4.  ‘हारे को हरिनाम’ शीर्षक काव्यकृति के रचयिता कौन हैं ?

(A)  रामधारी सिंह दिनकर

(B) भगत सिंह

(C) मोहन राकेश

(D) नामवर सिंह

5.  निम्न में ज्ञानेन्द्रपति की कविता कौन है ?

(A)  अधिनायक

(B) उषा

(C) गांव का घर

(D) पुत्र-वियोग

6.  सूरदास हिंदी साहित्य के किस काल के कवि हैं ?

(A)  भक्तिकाल 

(B) प्राचीन काल

(C) आधुनिक काल

(D) इनमें से कोई नहीं

7.  ‘कहरानामा’ किनकी रचना है ?

(A)  सूरदास

(B) मलिक मुहम्मद जायसी

(C) तुलसीदास

(D) नाभादास

8.  ‘जो सुमेरू तिरसूल बिनासा । भा कंचनगिरि लाग अकासा’ यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?

(A)  प्यारे नन्हें बेटे को

(B) कवित्त

(C) कड़बक

(D) हार-जीत

9.  तुलसीदास का मूल नाम क्या था ?

(A)  श्यामजी

(B) राजाराम

(C) दीनानाथजी

(D) रामबोला

10.  ‘रामचरितमानस’ और ‘विनय पत्रिका’ की रचना किसने की ?

(A)  सूरदास

(B) तुलसीदास

(C) कबीर

(D) नाभादास

11.  विशाल और गहरे ताल को क्या कहते हैं ?.

(A)  नदी

(B)  झरना

(C) समुद्र

(D) मन

12.  मोहन राकेश की माताजी का क्या नाम था ?

(A)  बच्चन कौर

(B) राजपाल कौर

(C) हरप्रीत कौर

(D) सिमरजीत कौर

13.  ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक पाठ में बिशनी क्या ओढ़कर लेट जाती है ?

(A)  कंबल

(B) खेस

(C) रजाई

(D) चादर

14.  नामवर सिंह ने स्वतंत्र लेखन कब शुरू किया ?

(A)  1962-64 ई० में

(B) 1964 – 66 ई० में

(C) 1960-65 ई० में

(D) 1968-70 ई० में

15.  “ठंढे स्वर की तासीर भी कभी-कभी काफी गरम होती है” – यह पंक्ति किस शीर्षक ‘तिरि पाठ की है ?

(A)  प्रगीत और समाज

(B) उसने कहा था

(C) जूठन

(D) शिक्षा

16.  अज्ञेय जी ने किन भाषाओं में लेखन कार्य किए ?

(A)  फ्रेंच, बंगाली

(B) चीनी, मद्रासी

(C) नेपाली, जापानी

(D) अंग्रेजी, हिन्दी

17.  ” हार- जीत ” शीर्षक कविता में किसको नहीं पता की कितने सैनिक गए थे और कितने विजयी वापस आ रहे है ? 

(A)  सेना को 

(B) शासक को 

(C) शत्रु को 

(D) नागरिको को 

18.  ” गांव का घर ” शीर्षक कविता में सहजन के पेड़ से क्या छुडाइ गई है ? 

(A)  गोद 

(B) छिलका 

(C) तना 

(D) पत्ता 

19.  ज्ञानेन्द्रपति को किस रचना ‘ साहित्य अकादमी पुरस्कार ‘ प्राप्त हुआ ? 

(A)  पढ़ते – गढ़ते 

(B)  संशयात्मा 

(C) एकचक्रनगरी 

(D) कवि ने कहा 

20.  प्यारे नन्हे बेटे को ” शीर्षक कविता का नायक अपने नन्हे  बेटे को कहाँ बैठाए हुए है ? 

(A)  पैर पर 

(B) गोदी में 

(C) कंधे पर 

(D) हाथ पर 

21.  ‘ अधिनायक ‘ शीर्षक कविता किस विद्या में लिखी गई है ? 

(A)  गीत 

(B) भजन 

(C) छंद 

(D) व्यंग्य 

22.  गजानन माधव मुक्तिबोध थे 

(A)  मराठी 

(B)  बंगाली 

(C) बिहारी 

(D) पंजाबी 

23.  प्रगीत और समाज के लेखक का नाम क्या है ?

(A)  मलयज

(B)  ओम प्रकाश वाल्मीकि

(C) नामवर सिंह

(D) जे० कृष्णमूर्ति

24.  उदयप्रकाश की रचना का नाम क्या है ?

(A)  शिक्षा

(B)  तिरिछ

(C)  जूठन

(D)  प्रगीत और समाज

25.  नामवर सिंह का आलोचनात्मक निबंध कौन है ?

(A)  अर्धनारीश्वर

(B)   बातचीत

(C) ओ सदानीरा

(D) प्रगीत और समाज

26.  जयप्रकाश नारायण की रचना का नाम क्या है ?

(A)  तिरिछ

(B)   जूठन

(C) संपूर्ण क्रांति

(D) शिक्षा

27.  जयशंकर प्रसाद की रचना कौन है ?

(A)  तुमुल कोलाहल कलह में

(B)  उषा

(C)  छप्पय

(D)  गाँव का घर

28.  चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कितनी कहानियाँ हैं ?

(A)  तीन

(B)   दस

(C) पचास

(D) सौ

29.  बालकृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं ?

(A)  भारतेन्दु युग

(B)  भक्तिकाल

(C)   रीतिकाल

(D)  द्विवेदी युग

30.  बातचीत के जरिये भाप बनकर क्या बाहर निकल जाता है ?

(A)  ईर्ष्या

(B)   द्वेष

(C) मवाद या धुआँ

(D) क्लेश

31.  ‘उसने कहा था’ शीर्षक कहानी किस वर्ष लिखी गयी ?

(A)  1920 ई०

(B)   1915 ई०

(C) 1921 ई०

(D) 1914 ई०

32.  लहनासिंह किस देश की ओर से युद्ध कर रहा था ?

(A)  इंग्लैण्ड

(B)   फ्रांस

(C)   रूस

(D)  अमेरिका

33.  पलटन का विदूषक कौन था ?

(A)  लहना सिंह

(B)   वजीरा सिंह

(C)  उधम सिंह

(D)  बार्क सिंह

34.  ‘माया’ किस शीर्षक पाठ की पात्रा है ?

(A)  रोज

(B)   तिरिछ

(C) सिपाही की माँ

(D) जूठन

35.  ‘परमात्मा आपको सुखी रखे’ यह कथन किसका है ?

(A)  आगन्तुक लड़की

(B)   पुरोहित

(C) चौधरी

(D) कुंती

36.  ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक एकांकी किस संकलन का अंग है ?

(A)  अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

(B)   नए बादल

(C) पैर तले जमीन

(D) आधे-अधूरे

37.  अशोक वाजपेयी ने राज्य की सेवा किस रूप में की ?

(A)  भारतीय प्रशासनिक सेवा

(B)   आलोचक के रूप में

(C) राजनीतिज्ञ के रूप में

(D) अर्थशास्त्री के रूप में

38.  विनोद कुमार शुक्ल को 1999 ई० में कौन पुरस्कार मिला ?

(A)  साहित्य मनीषी

(B)   साहित्य अकादमी पुरस्कार

(C) ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) पद्मभूषण

39.  विनोद कुमार शुक्ल का जन्म स्थान कहाँ है ?

(A)  दुर्ग, छत्तीसगढ़

(B)   राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़

(C) देहरादून, उत्तराखंड

(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

40.  रघुवीर सहाय का जन्म-स्थल कहाँ है ?

(A)  लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(B)   दुर्ग, छत्तीसगढ़

(C) लमही, वाराणसी

(D) श्योपुर, ग्वालियर

  Hindi Exam Set-14  

1.  रघुवीर सहाय को उनकी किस कृति पर ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ मिला था ?

(A)  इत्यलम्

(B)  त्महत्या के विरुद्ध

(C) लोग भूल गये हैं

(D) सीढ़ियों पर धूप में

2.  मुक्तिबोध ने एम० ए० किस विषय से किया था ?

(A)  हिन्दी

(B)   अंग्रेजी

(C) संस्कृत

(D) इतिहास

3.  ‘चरम वैयक्तिकता ही परम सामाजिकता है’ – किस शीर्षक पाठ की पंक्ति है ?

(A)  रोज

(B)   सिपाही की माँ

(C) शिक्षा

(D) प्रगीत और समाज

4.  अंतोन चेखव किस देश के रहने वाले थे ?

(A)  जापान

(B)   ब्रिटेन

(C) रूस

(D) जर्मनी

5.  जयशंकर प्रसाद का निधन कब हुआ था ?

(A)  1937 ई०

(B)   1950 ई०

(C) 1999 ई०

(D) 2010 ई०

6.  तुलसीदास का स्थायी निवास-स्थान कहाँ था ?

(A)  पाटलिपुत्र

(B)   काशी

(C) झाँसी

(D) वृंदावन

7.  सूरदास का जन्म स्थान कहाँ है ?

(A)  सीही

(B)   अमेठी

(C) बाँदा

(D) जयपुर

8.  अशोक वाजपेयी किस काल के कवि हैं ?

(A)  आदिकाल

(B)   भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

9.  ‘अधिनायक’ कैसी कविता है ?

(A) गद्य कविता

(B) व्यंग्य कविता

(C) पद्य कविता

(D) छायावादी कविता

10.  ‘हार-जीत’ किस प्रकार की रचना है ?

(A) गद्य-गीत

(B) व्यंग्य-गीत

(C) शोक-गीत

(D) हास्य गीत

11.  बालकृष्ण भट्ट की माता का क्या नाम है ?

(A) सुशीला देवी

(B) रजनी देवी

(C) पार्वती देवी

(D) सविता देवी

12.  निबंध लेखन की दृष्टि से भारतेंदु युग कैसा था ?

(A) उर्वर

(B) अनुपयोगी

(C) प्रगतिशील

(D) प्रतिगामी

13.  निम्न में से दलित आत्मकथा शीर्षक पाठ कौन है ?

(A) तिरिछ

(B) जूठन

(C) शिक्षा

(D) रोज

14.  ‘उसने कहा था’ शीर्षक कहानी में किस शहर का चित्रण है ?

(A) जयपुर

(B) लखनऊ

(C) अमृतसर

(D) चंडीगढ़

15.  ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है ?

(A) विवाह

(B) मँगनी

(C) तिलक

(D) गौना

16.  ‘लोकनायक’ किसे कहा जाता है ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) दिनकर

(C) नामवर सिंह

(D) मोहन राकेश

17.  ‘नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं ।’ किस रचनाकार की पंक्ति है ?

(A) मलयज

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) भगत सिंह

18.  ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ का सम्बन्ध किस विधा से है ?

(A) उपन्यास

(B) कहानी

(C) नाटक

(D) निबंध

19.  ‘चौर’ कैसे ताल हैं ?

(A) उथले

(B) चौड़े

(C) गहरे

(D) लबालब

20.  राम पुरवा’ कहाँ है ?

(A) भितिहरवा के पास

(B) नवगछिया के पास

(C) सिमरिया के पास

(D) देहरादून के पास

21.  गंडक नदी का जल सदियों से कैसा रहा है ?

(A) चंचल रहा है।

(B) शांत रहा है

(C) ठंडा रहा है

(D) गर्म रहा है 

22.  सिपाही की माँ निम्नांकित में से कौन है ?

(A) बिशनी

(B) चुन्नी

(C) कुंती

(D) 

23.  माँ किसके भय से अपने लाल को गोद से नहीं उतारी थीं ?

(A) कीड़ों के भय से

(B) शीत के डर से

(C) गिर पड़ने के डर से

(D) मिट्टी लगने के भय से

24.  पुत्र वियोग से माँ का जीवन कैसा हो गया है ?

(A) सूना-सूना

(B) खुशहाल

(C) आनन्दित

(D) सुखमय

25.  ‘जूठन’ शीर्षक पाठ हिंदी साहित्य की कौन विधा है ?

(A) शब्दचित्र

(B) रेखाचित्र

(C) निबंध

(D) आत्मकथा

26.  कली राम हेडमास्टर किस पठित पाठ का पात्र है ?

(A) रोज

(B) जूठन

(C) तिरिछ

(D) उसने कहा था

27.  नामवर सिंह के ललित निबन्ध का नाम क्या है ?

(A) बकलमखुद

(B) मश्क

(C) जंगल और भेड़िया

(D) परमात्मा का कुत्ता

28.  ‘अण्डे के छिलके’ के रचनाकार का नाम क्या है ?

(A) मोहन राकेश

(B) मलयज

(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(D) नामवर सिंह

29.  ‘क्लर्क की मौत’ के लेखक का नाम क्या है ?

(A) अंतोन चेखव

(B) हेनरी लोपेज

(C) गाइ-डि मोपासाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

30.  ज्ञानेंद्रपति के माता-पिता का नाम क्या है ?

(A) सरला देवी एवं देवेन्द्र प्रसाद चौबे

(B) निर्मला देवी एवं परमानंद वाजपेयी

(C) कलावती एवं हरदेव सहाय

(D) रेमा देवी एवं रामा सिंह

31.  रघुवीर सहाय के पिता क्या थे ?

(A) वकील

(B) जज

(C) शिक्षक

(D) पुलिस अधिकारी

32.  ‘डरा हुआ मन बेमन जिसका, बाजा रोज बजाता है।’ यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है ?

(A) छप्पय

(B) अधिनायक

(C) हार-जीत

(D) गाँव का घर

33.  बोधा सिंह के पिता का नाम क्या था ?

(A) वजीरासिंह

(B) लहनासिंह

(C) हजारासिंह

(D) कीरतसिंह

34.  एक अकालिया सिख कितने के बराबर होता है ?

(A) दो लाख

(B) सवा लाख

(C) एक लाख

(D) दतीन लाख

35.  “छात्र आंदोलन” का नेतृत्व स्वीकार करते समय जयप्रकाश नारायण की स्थिति कैसी थी ?

(A) बुढ़ापा और बीमारी

(B) पूर्ण स्वस्थ

(C) युवक

(D) जर्जर

36.  “दलविहीन लोकतंत्र” किसका मूल उद्देश्य है ?

(A) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद

(B) प्रगतिवाद

(C) पूँजीवाद

(D) साम्यवाद

37.  प्रिन्स क्रोपोटकिन किस विषय के विद्वान थे ?

(A) हिन्दी

(B) अर्थशास्त्र

(C) दर्शनशास्त्र

(D) मनोविज्ञान

38.  किस कवि ने 20 वर्ष की उम्र में बड़नगर मिडिल स्कूल में मास्टरी आरंभ किया ?

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध 

(B) रघुवीर सहाय 

(C) विनोद कुमार शुक्ल 

(D) शमशेर बहादुर सिंह 

39.  गजानन माधव मुक्तिबोध की रचना “मुक्तिबोध रचनावली” के संपादक कौन थे ?

(A) सचिन्द्रनाथ सान्याल  

(B) रघुवीर सहाय 

(C) अज्ञेय जी  

(D) नेमिचंद्र जैन  

40.  किसने कहा  “शमशेर ऐसे कवि है जो अपना असर धीरे धीरे डालते है” ?

(A) अरुण कमल 

(B) रघुवीर सहाय 

(C) अज्ञेय जी  

(D) मलयज जी 

  Hindi Exam Set-15  

1.  अशोक वाजपेयी को पोलिश सरकार का ऑफिसर आव द आर्डर आव क्रॉस का अवार्ड कब मिला था  ?

(A) 2004 

(B) 2005 

(C) 2006  

(D) 2007  

2.  अशोक वाजपेयी को पोलिश सरकार का ऑफिसर आव द आर्डर आव क्रॉस का अवार्ड कब मिला था  ?

(A) 2004 

(B) 2005 

(C) 2006  

(D) 2007  

3.  अशोक वाजपेयी द्वारा रचित कभी कभार क्या है  ?

(A) कविता संग्रह 

(B) काव्य नाटक 

(C) स्तंभलेखन 

(D) कहानी संग्रह 

4.  “नौकर की कमीज़” उपन्यास पर किसने फिल्म का निर्माण किया  ?

(A) मणिचंद्र 

(B) मणि कौल 

(C) प्रकाश झा 

(D) चंद्रभूषण जी 

5.  विनोद कुमार शुक्ल की पहली कविता संग्रह का नाम क्या है  ?

(A) लगभग जयहिंद 

(B) पेड़ पर कमरा  

(C) प्रणभंग 

(D) खिलेगा तो देखेंगे 

6.  जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ पर निगरानी रखनेवाले डॉक्टर का नाम था  ?

(A) डॉ रहमान 

(B) डॉ इरफ़ान 

(C) डॉ मकबूल 

(D) डॉ एजाज 

7.  जयप्रकाश नारायण किसको भाई कहते थे ?

(A) दिनकर जी को 

(B) जवाहरलाल जी को 

(C) रामरथ जी को 

(D) गंगाबाबू को 

8.  बुद्ध और महावीर ने नारियो को कौन सा अधिकार दिया  ?

(A) संन्यास लेने का 

(B) भिक्षुणी होने का 

(C) पति  के त्याग का 

(D) शादी करने का 

9.  किसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में नारीत्व की साधना की थी ?

(A) गाँधी जी ने 

(B) रवीन्द्रनाथ जी 

(C) दिनकर जी 

(D) जयप्रकाश जी 

10.  अगय जी किस वाद से संबधित है ?

(A) छायावाद 

(B) प्रयोगवाद 

(C) रहस्यवाद 

(D) स्वछंदवाद 

11.  मतवाला पत्रिका कहाँ से निकलती थी  ?

(A) कानपुर  

(B) पटना 

(C) वाराणसी 

(D) कलकत्ता 

12 .  आम्रपाली ने तथागत  सौंपा था ?

(A) कदलीवन 

(B) आम्रवन 

(C) दस हज़ार स्वर्ण मुद्राएँ 

(D) अपना भवन 

13.  ईसाई लड़कियाँ बिश्नी के घर आकर क्या माँगती है ?

(A) रुपए -पैसे 

(B) चावल -दाल 

(C) कपड़े -लत्ते 

(D) दूध – पानी 

14.  “तन गई रीढ़” किसकी कविता है ?

(A) मुक्तिबोध 

(B) त्रिलोचन 

(C) नागार्जुन 

(D) निराला 

15.  “जूठन” आत्मकथा में लेखक की माँ किसके यहाँ काम करती थी ?

(A) सोमदत्त तगा  के यहाँ 

(B) यज्ञदत्त तगा के यहाँ 

(C) ब्रह्मदेव तगा के यहाँ 

(D) ज्ञानदेव तगा के यहाँ 







Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top