Para Medical हिन्दी Model Set

SET – 1 

1. रस के सम्बन्ध में ‘वाक्य रसात्मक काव्यम्’ किस आचार्य ने कहा है ?

(a) आचार्य मम्मट

(b) आचार्य भरत

(c) आचार्य विश्वनाथ

(d) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

2. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

(a) औतुसुक्य

(b) औत्सुक्य 

(C) औयसुक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

3. मैं कलम से लिखता हूँ।’ वाक्य में प्रयुक्त कारक चिह्न बताइए

(a) करण कारक

(b) अपादान कारक 

(c) कर्म कारक

(d) सम्बन्ध कारक

4. ‘एक भारतीय आत्मा’ के नाम से कौन-सा कवि विश्व-विख्यात है ?

(a) केदारनाथ अग्रवाल

(b) अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔच

(c) माखनलाल चतुर्वेदी

(d) मैथिलीशरण गुप्त

5. कबीर के प्रसिद्ध हैं.

(a) कवित

(b) सवैया

(c) पद

(d) दोहा 

6. ‘छत्रच्छाया’ शब्द का सही सन्धि-विच्छेद है

(a) छः + छाया

(b) छत्रः + छाया

(c) छत्रच् + छाया

(d) इनमें से कोई नहीं

 7. ‘क्रोध’ किस रस का स्थायी भाव है?

(a) वीर रस 

(c) करुण रस

(b) रौद्र रस

(d) भयानक रस

8. ‘जो हिसाब-किताब की जाँच करता हो’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है?

(a) अघटित

(b) अंकेक्षक 

(c) अधिपत्र

(d) अगणित

9. ‘जायसी’ ने किस भाषा में ‘पद्मावत’ की रचना की?

(a) अवधी भाषा

(b) खड़ी भाषा 

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) ब्रज भाषा

10. ‘साधु’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या है?

(a) साध्वी

(b) साधुनि 

(c) साधत्री

(d) साधवी

SET – 2

48. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द एकवचन तथा बहुवचन दोनों में प्रयोग हो सकता है?

(a) मुनि

(b) बेटा

(c) लड़का

(d) बालिका

49. ‘मिट्टी का माधो’ होने का अर्थ है।

(a) समझदार होना

(b) बहुत ही मूर्ख

(c) कृष्णा की मूर्ति 

(d) मिट्टी की मूर्ति

50. निम्नलिखित शब्दों में किसमें उपसर्ग का निर्देश अशुद्ध है ?

(a) निम् + अज्जित = निमज्जित

(b) उत् + ग्रीव = उद्ग्रीव

(c) अघ + सेरा = अधसेरा

(d) नि + खरा = निखरा

51. किस शब्द में तत्पुरुष समास है?

(a) दौड़धूप

(b) त्रिभुवन

(c) पीताम्बर

(d) मधुमक्खी

52. ‘सिर पर सवार रहना’ मुहावरे का अर्थ है।

(a) पीछे पड़ना

(b) मरने-मारने पर उतारू होना

(c) भाग जाना

(d) बाधक होना

53. ‘चाँदनी चौक’ में कौन-सी संज्ञा है?

(a) द्रव्यवाचक

(c) व्यक्तिवाचक

(b) भाववाचक

(d) जातिवाचक

54. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प विलोम की दृष्टि से सही नहीं है?

(a) सुबुद्धि – असुबुद्धि

(b) कीर्ति – अपकीर्ति

(c) उत्कर्ष – अपकर्ष

(d) आरोह अवरोह

55. ‘आयुष्मान’ का स्त्रीलिंग क्या है?

(a) आयुष्मती

(b) आयुष्यमयी 

(c) आयुषी

(d) आयुष्मयी 

SET – 3

1. ऐसी कौन-सी दो मात्राएँ हैं, जिनका प्रयोग तो किया जाता है, किन्तु उनका समावेश ‘स्वर’ में नहीं किया जाता? 

(a) आ, इ 

(b) अं, अः 

(c) ॠ, उ 

(d) अँ, अॅ

2. शब्द – प्रकार के आधार पर ‘मनुष्यता’ शब्दों का कौन-सा भेद है?

(a) गुणवाचक विशेषण 

(b) जातिवाचक संज्ञा

(c) भाववाचक संज्ञा 

(d) प्रेरणार्थक क्रिया

3. ‘इन्द्रियों को जीत लिया हो जिसने’, वाक्यांश के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए 

(a) इन्द्रजीत 

(b) इन्द्र 

(c) जितेन्द्रिय 

(d) इन्द्रिपति

4. ‘से (अलगाव)’ किस विभक्ति का बोधक चिह्न है ? 

(a) सम्प्रदान 

(b) करण 

(c) अधिकरण

(d) अपादा

5. ‘तन’ शब्द का लिंग निर्धारित कीजिए 

(a) पुल्लिंग

(b) स्त्रीलिंग

(c) उभयलिंग

(d) नपुंसकलिंग

6. उत्तम पुरुष सर्वनाम के किस भेद का एक प्रकार है? 

(a) निजवाचक

(b) पुरुषवाचक

(c) सम्बन्धवाचक

(d) निश्चयवाचक

7. ‘कंचन एक कृशंगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है ? 

(a) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि

(b) वर्तनीगत अशुद्धि 

(c) व्याकरण की अशुद्धि

(d) शब्द – निर्माण की अशुद्धि

8. जिन सामासिक शब्दों में पहला पद संख्या को व्यक्त करने वाला विशेषण होता है वे शब्द कहलाते हैं

(a) द्वन्द्व समास

(b) द्विगु समास

(c) बहुव्रीहि समास

(d) अव्ययीभाव समास

9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?

(a) माँ

(b) मछली

(c) केला

(d) अमूल्य

10. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए 

(a) मूल्यवान 

(b) क्लिष्ठ 

(c) ब्रम्ह 

(d) आर्शीवाद

11. विपत् जाल = विपज्जाल में कौन-सी सन्धि है ?

(a) स्वर सन्धि

(b) व्यंजन सन्धि

(C) वृद्धि सन्धि

12. ‘दुरात्मा’ में कौन-सा उपसर्ग है?

(a) दुर्

(b) दुरा

(c) दुर

(d) दुस् 

13. निम्नलिखित में से किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण है? 

(a) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।

(b) यह लड़की सुन्दर है।

(c) मैदान हरा-भरा है।

(d) तुम अच्छे खिलाड़ी हो।

14. वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे।’ वाक्य सर्वनाम का कौन-सा प्रकार है?

(a) सम्बन्धवाचक 

(b) निश्वयवाचक

(c) निजवाचक 

(d) पुरुषवाचक 

15. नलिनी, कैरव, चन्द्रप्रिया’ किसके पर्यायवाची शब्द हैं? 

(a) कौमुदी 

(b) सौदामिनी 

(c) कुमुदनी 

(d) कुमुदकला 

SET – 4

41. क्रिया का मूल रूप क्या है?

(a) क्रिया-विशेषण

(b) कारक

(c) धातु

(d) इनमें से कोई नहीं

42. ‘आवश्यकता से अधिक वर्षा’ के लिए एकल शब्द कौन-सा है?

(a) अतिवृष्टि

(b) अतुल

(c) वाग्दान

(d) अपव्ययी

43. दिए गए सन्धि-विच्छेद में सही विकल्प चुनिए

(a) सं+ योग

(b) सम्+ योग

(c) सम योग 

(d) सम्म योग 

44. ‘मैं तुम्हारे घर आया, किन्तु तुम मिले नहीं थे ।’ वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें। 

(a) मैं तुम्हारे घर आया, पर तुम थे नहीं

(b) मैं तुम्हारे घर गया कि तुम नहीं मिले 

(c) मैं तुम्हारे घर आया और तुम वहाँ नहीं थे

(d) मैं तुम्हारे घर गया; पर तुम वहाँ नहीं

45. हिन्दी साहित्य की सुप्रसिद्ध कृति ‘गोदान’ के रचनाकार कौन हैं?

(a) प्रेमचन्द

(b) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ 

(c) महादेवी वर्मा

(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

46. दिए गए चार विकल्पों में से ‘एक’ का बहुवचन कौन-सा विकल्प है?

(a) बहुत

(b) अनेक 

(c) ज्यादा 

(d) दो

47. ‘वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।’ वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।

(a) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा

(b) वह प्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा

(c) वह प्रमाण के सहित अपनी बात बताएगा

(d) वह सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा

48. ‘प्रशंसा’ शब्द का विलोम शब्द कौन-सा है?

(a) द्वेष

(b) अधर्म

(c) अपावन

(d) निंदा

49. ‘कलेजे का टुकड़ा’ मुहावरे का क्या अर्थ

(a) अनुभवहीन होना

(b) खुश होना

(c) बहुत प्यारा

(d) खुशियाँ मनाना

50. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए

‘श्रद्धावान को ही की प्राप्ति …….होती है”

(a) धन

(b) सम्पत्ति

(c) उपहार

(d) ज्ञान

51. ‘भारत – दुर्दशा’ किस युग में लिखा गया है? में

(a) छायावादी युग 

(b) द्विवेदी युग

(c) भारतेन्दु युग 

(d) इनमें से कोई नहीं

52. इनमें से कौन-सी रचना स्वामी दयानन्द की है?

(a) भारत मित्र 

(c) सदादर्श

(b) सत्यार्थ प्रकाश 

(d) परीक्षा गुरु

53. ‘आग में घी डालना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?

(a) यज्ञ करना

(b) किसी के क्रोध को भड़काना

(c) पक्षपात करना

(d) शुभ वस्तु पर घी गिरना

54. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए

 “राष्ट्रीय एकता को सबसे बड़ा खतरा………से है”

(a) जातिवाद

(b) बन्धुत्व

(c) आपसी प्रेम

(d) सौहार्दता

55. ‘अत्याचार’ का दिए गए सन्धि-विच्छेद में सही विकल्प चुनिए

(a) अत्य + आचार

(b) अति + अचार

(c) अत्याचार

(d) अति + आचार







Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top