Part – 2
Official Hindi Model SET- 6
1. ” सुर सारावली ” के रचनाकार है
(A) नंद दास
(B) परमानंद दास
(C) सूरदास
(D) कुंभन दस
2. तुलसी के बचपन का नाम क्या था ?
(A) राम बोला
(B) श्याम बोला
(C) हरिदास
(D) शिवराम
3. सूकर क्षेत्र के वासी थे ?
(A) श्री हरिदास
(C) जानकी दास
(B) प्रहलाद दास
(D) नरहरि दास
4. नाभादास का रचना क्षेत्र है
(A) हरिद्वार
(B) काशी
(C) वृन्दावन
(D) मथुरा
5. निम्न में से कौन- सी रचना जयशंकर प्रसाद की नहीं है ?
(A) झरना
(B) आँसू
(C) कामायनी
(D) देवदासी
6. भगत सिंह की रचना है
(A) सम्पूर्ण क्रांति
(B) शिक्षा
(C) सुखमय जीवन
(D) एक लेख और एक पत्र
7. “रोज़” शीर्षक कहानी के लेखक है
(A) अज्ञेय जी
(B) बालकृष्णा भट
(C) उदय प्रकाश
(D) मोहन राकेश
8. ओम प्रकाश बाल्मीकि की रचना है
(A) सिपाही की माँ
(B) जूठन
(C) रोज़
(D) अर्धनारीस्वर
9. ” शिक्षा ” के लेखक है
(A) नामवर सिंह
(B) मलयज
(C) जे० कृष्णामूर्ति
(D) उदय प्रकाश
10. विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कविता है
(A) हार – जीत
(B) उषा
(C) पुत्र वियोग
(D) प्यारे नन्हे बेटे को
11. ” पद्मावत ” किसकी रचना है ?
(A) जायसी
(B) कबीरदास
(C) तुलसीदास
(D) केशवदास
12. ” बातचीत ” के लेखक है
(A) बालकृष्ण भट
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) मोहन राकेश
(D) जगदीश चन्द्र माथुर
13. ” उसने कहा था ” किस प्रकार की कहानी है ?
(A) कर्म प्रधान
(B) श्रृंगार प्रधान
(C) धर्म प्रधान
(D) चरित्र प्रधान
14. ” तिरिछ ” क्या है
(A) एक विषहीन जन्तु
(B) एक विषैला और भयानक जन्तु
(C) एक उपयोगी जन्तु
(D) एक पालतू जन्तु
15. चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी ‘ की रचना है
(A) रोज़
(B) इंदिरा गाँधी
(C) बातचीत
(D) उसने कहा था
16. “तिरिछ” शीर्षक कहानी में तिरिछ किसका प्रतिक है ?
(A) समाज में व्याप्त विकृति का
(B) समाज के धार्मिक पहलुओ का
(C) राजनितिक विरासत का
(D) सामाजिक विरासत का
17. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है ?
(A) दुर्घटना में हुई मृत्यु
(B) अपराध के बदले दी गई फाँसी
(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी
(D) इनमे से कोई नहीं
18. हार – जीत ” कविता में किसका प्रश्न उठाया गया है ?
(A) हार का
(B) जीत का
(C) हार और जीत का
(D) इनमे से कोई नहीं
19. ” सम्पूर्ण क्रांति ” का नारा किसने दिया था ?
(A) दिनकर
(A) जयप्रकाश नारायण
(A) मलयज
(A) भगत सिंह
20. जगदीश चन्द्र माथुर मूलत: क्या है ?
(A) कहानीकार
(A) निबंधकार
(A) नाटककार
(A) उपन्यासकार
21. ” पुत्र वियोग ” किसकी रचना है ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) रघुवीर सहाय
(C) अज्ञेय जी
(D) मुक्तिबोध
22. जयशंकर प्रसाद ने किस भाषा में रचना की है ?
(A) बज्र
अवधि
खड़ी बोली
इनमे से कोई नहीं
23. नाभादास ने ज्ञानार्जन कैसे किया ?
(A) विद्यालय द्वारा
(B) शिक्षक द्वारा
(C) सत्संग द्वारा
(D) महात्मा द्वारा
24. किनके आचार्य रूप पर कवि रूप भारी पड़ गया ?
(A) तुलसीदास के
(B) भूषण के
(C) ज्ञानेंद्रपति के
(D) रघुवीर सहाय के
25. जयशंकर प्रसाद ने किस उपनाम से ब्रजभाषा में सवैयों की रचना की ?
(A) गंगाधर
(B) गजाधर
(C) कृपाधर
(D) कलाधर
26. स्वाधीनता संघर्ष में किनकी सक्रिय भागीदारी रही ?
(A) रघुवीर सहाय की
(B) ज्ञानेंद्रपति की
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान की
(D) विनोद कुमार शुक्ल की
27. ‘सुकून की तलाश’ किसकी रचना है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) रघुवीर सहाय
(D) शमशेर बहादुर सिंह
28. ‘अधिनायक’ कैसी कविता है
(A) गद्य कविता
(B) व्यंग्य कविता
(C) पद्य कविता
(D) छायावादी कविता
29. ‘भिनसार कविता-संग्रह किसकी रचना है ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) रघुवीर सहाय
(C) ज्ञानेंद्रपति
(D) भूषण
30. अशोक वाजपेयी की कविता इनमें से कौन है ?
(A) गाँव का घर
(B) हार-जीत
(C) उषा
(D) जन-जन का चेहरा एक
31. किन विधाओं में विनोद कुमार शुक्ल का अवदान अप्रतिम है ?
(A) कवि और कथाकार
(B) अभिनेता और गायक
(C) नर्तक और तबला वादक
(D) बाँसुरी वादक और लेखक
32. कहाँ जानेवाली सड़क पर किसानों और उनकी पत्नियों का सैलाब उमड़ पड़ा था ?
(A) फ्रांस जानेवाली सड़क पर
(B) गोदरविल जानेवाली सड़क पर
(C) मार्सिले जानेवाली सड़क पर
(D) बोर्डो जानेवाली सड़क पर
33. “तेरी कुड़माई हो गई ? किस पठित पाठ की पंक्ति है ?
(A) उसने कहा था
(B) रोज
(C) जूठन
(D) तिरिछ
34. जयशंकर प्रसाद के काव्य संकलन का नाम लिखें
(A) झरना
(B) लहर
(C) आँसू
(D) उपर्युक्त सभी
35. जन-जन का चेहरा एक शीर्षक कविता के रचयिता कौन है ?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) रघुवीर सहाय
(C) शमशेर बहादुर सिंह
(D) अशोक बाजपेयी
36. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता के रचयिता हैं ?
(A) अशोक बाजपेयी
(B) ज्ञानेन्द्रपति
(C) रघुवीर सहाय
(D) विनोद कुमार शुक्ल
37. जे० कृष्णमूर्ति क्या करते थें ?
(A) लिखते थे
(B) बोलते थे
(C) बोलते और लिखते थे
(D) गाते थे
38. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन किस विधा की रचना है ?
(A) डायरी साहित्य
(B) कहानी साहित्य
(C) यात्रा साहित्य
(D) गद्य साहित्य
39. “कुरड़ियों” शब्द का अर्थ बताएँ –
(A) गायिकाएँ
(B) नर्तकी
(C) नर्तकियाँ
(D) कूड़ा फेंकने की जगह
40. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था ?
(A) रामकृष्ण गुगलानी
(B) राधाकृष्ण गुगलानी
(C) मदन मोहन गुगलानी
(D) मदन मोहन मुगलानी
Official Hindi Model SET- 7
1. ‘कनियों का क्या अर्थ है?
(A) बेटी
(B) सेविका
(C) दुल्हन
(D) गोद
2. नाभादास किस काल के कवि थे?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) वीरगाथा काल
3. सूरदास के गुरू का क्या नाम है?
(A) विट्ठलनाथ
(B) नरहरिदास
(C) वल्लभाचार्य
(D) अग्रदास
4. ‘शिवा बावनी में किसकी वीरता का वर्णन है?
(A) रसखान की
(B) महाराणा प्रताप की
(C) शिवाजी की
(D) महाराजा जयसिंह की
5. सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता कौन है ?
(A) उषा
(B) गाँव का घर
(D) प्यारे नन्हें बेटे को
(C) पुत्र-वियोग
6. ‘जन-जन का चेहरा एक’ के रचनाकार हैं-
(A) गजानन माधव मुक्ति बोध
(B) ज्ञानेन्द्रपति
(C) रघुवीर सहाय
(D) अशोक बाजपेयी
7. ज्ञानेन्द्रपति का जन्म किस प्रांत में हुआ था?
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
8. ‘जूठन’ आत्मकथा में स्कूल के प्रधानाध्यापक का क्या नाम था ?
(A) बली राम
(B) छली राम
(C) कलीराम
(D) धनी राम
9. जायसी ने अपनी एक आंख की तुलना किससे की है ?
(A) कमल से
(B) सरोवर से
(C) झील से
(D) दर्पण से
10. ‘शिक्षा’ शीर्षक पाठ के रचयिता हैं-
(A) जगदीशचंद्र माथुर
(B) मोहन राकेश
(C) जे0 कृष्णमूर्ति
(D) मलयज
11. ‘जूठन’ किस चेतना की रचना है ?
(A) धार्मिक चेतना की
(B) सांस्कृतिक चेतना की
(C) दलित चेतना की
(D) राजनीतिक चेतना की
12. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध किस विधा की रचना है ?
(A) निबंध
(B) आलोचना
(C) रेखा-चित्र
(D) शब्द-चित्र
13. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है?
(A) विवाह
(B) मंगनी
(C) तिलक
(D) गौना
14. किसे ‘लोकनायक’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) बालगंगाधर तिलक
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) महात्मा गांधी
(D) जयप्रकाश नारायण
15. मालती का पति पेशे से क्या है ?
(A) शिक्षक
(B) डॉक्टर
(C) वकील
(D) नेता
16. प्रेमचंद क्या थे?
(A) एक फिल्मकार
(B) एक गीतकार
(C) एक संगीतकार
(D) एक कथाकार
17. तुलसीदास के शिक्षा गुरू कौन थे ?
(A) नरहरिदास
(B) शेष सनातन
(C) मधुसूदन सरस्वती
(D) रविदास
18. भूषण ने किस रस को प्रमुखता दी है?
(A) वीर रस
(B) रौद्र रस
(C) करूण रस
(D) श्रृंगार रस
19. ‘सरोज’ स्मृति किसकी रचना है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
20. ‘रोज’ कहानी की नायिका है-
(A) मधुमिता
(B) मालिनी
(C) मीरा
(D) मालती
21. ‘विधार्थी और राजनीति’ निबंध किसका लिखा हुआ है ?
(A) भगत सिंह
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) जयप्रकाश नारायण
22. ‘सुरक्षा’ कहां हो सकती है?
(A) घर के बाहर
(B) चुनौती को झेलने में
(C) मैदान में
(D) घर के भीतर
23. ‘सलाम’ कहानी संग्रह के कहानीकार है-
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) नामवर सिंह
(C) भगत सिंह
(D) रामधारी सिंह दिनकर
24. बालकृष्ण भट्ट का निधन कब हुआ था ?
(A) 20.07.1914 ई०
(B) 17.05.1910 ई०
(C) 13.04.1910 ई०
(D) 18.061907 ई०
25. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक निबंध किस पुस्तक से लिया गया है ?
(A) कहते क्षण
(B) बोलते क्षण
(C) गाते क्षण
(D) सुनते क्षण
26. मोहन राकेश रचित नाटक है
(A) आषाढ़ का एक दिन
(B) पहला राजा
(C) सत्य हरिशचंद्र
(D) उत्तर प्रियदर्शी
27. ‘प्रगीत और समाज शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं
(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) मलयज
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) नामवर सिंह
28. ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना है।
(A) शिक्षा
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) रोज
29. लेखक ‘मलयज’ का मूल नाम क्या था ?
(A) शरत् जी श्रीवास्तव
(B) गगन जी श्रीवास्तव
(C) भरत जी श्रीवास्तव
(D) जगन जी श्रीवास्तव
30. तिरिछ कहानी हैं
(A) आदर्शवादी
(B) समन्वयवादी
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) जादुई यथार्थ
31. ‘जयप्रकाश नारायण के गाँव का क्या नाम था ?
(A) सिताब दियारा
(B) सिमरिया
(C) शाहजहाँपुर
(D) कुशीनगर
32. रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ था ?
(A) 9 दिसम्बर, 1929 ई० में
(B) 8 दिसम्बर, 1928 ई० में
(C) 7 दिसम्बर 1929 ई0 में
(D) 5 दिसम्बर, 1930 ई0 में
33. भक्तमाल क्या है ?
(A) माला
(B) भक्त चरित्रों की माला
(C) क्रांतिकारी
(D) देशभक्त
34. नाभादास का स्थायी निवास कहाँ था?
(A) देहरादून
(B) मथुरा
(C) वृंदावन
(D) शिमला
35. तुलसीदास का जन्म स्थान कहाँ था ?
(A) राजापुर बाँदा
(B) राजपुर बाँद्रा
(C) रायपुर बिंदा
(D) रूपपर बूँदा
36. ‘पार्वती मंगल’ किस कवि की रचना है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) जायसी
(D) भूषण
37. ‘सूरदास’ किस शाखा के कवि थे ?
(A) राभक्ति शाखा
(B) कृष्णभक्ति शाखा
(C) वैष्णवभक्ति शाखा
(D) शैवभक्ति शाखा
38. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है?
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) नाभादास
39. तुलसीदास का व्यक्तित्व कैसा था ?
(A) मृदुभाषी
(B) विनम्र
(C) शांत
(D) उपर्युक्त सभी
40.सूरदास की अभिरूचि किस काम में थी ?
(A) पर्यटन
(B) सत्संग
(C) कृष्णभक्ति एवं वैराग्य
(D) उपर्युक्त सभी
Official Hindi Model SET- 8
1. लेखक बालकृष्ण भट्ट का दो खण्डों में एक निबंध संग्रह प्रकाशित है, उसका नामbक्या है ?
(A) रहस्य कथा
(B) नूतन ब्रह्मचारी
(C) भट्ट निबंधमाला
(D) गुप्त वैरी
2. ‘सुखमय जीवन’ किस लेखक की रचना है ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(C) मलयज
(D) उदय प्रकाश
3. लहना सिंह को गोली कहाँ लगी थी ?
(A) सिर में
(B) हाथ में
(C) जाँघ में
(D) पेट में
4. जयप्रकाश नारायण शिक्षा प्राप्ति के लिए अमेरिका कब गए ?
(A) 1924 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1928 ई० में
(D) 1922 ई० में
5. जयप्रकाश नारायण ने राजनीति में करप्शन का कारण किसे बताया है ?
(A) चुनाव का खर्चा
(B) महँगाई
(C) चोरी
(D) गरीबी
6. रामधारी सिंह दिनकर की पहली कविता किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
(A) 1920 ई० में
(B) 1925 ई0 में
(C) 1927 ई0 में
(D) 1926 ई0 में
7. जैन धर्म का वह सम्प्रदाय जो वस्त्रहीन जीवनचर्या स्वीकार करता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) श्वेताम्बर
(B) नीलाम्बर
(C) दिगंबर
(D) पीताम्बर
8. “शेखर एक जीवनी” नामक उपन्यास कितने भाग में लिखा गया है ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) दो
9. लेखक जैनेन्द्र कुमार की रचना त्यागपत्र का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया ?
(A) मंगत सिंह ने
(B) जे० कृष्णमूर्ति ने
(C) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय ने
(D) मलयज ने
10. रोज’ शीर्षक पाठ में मालती के पिता ने मालती को कितने पेज रोज पढ़ने को कहा ?
(A) चार
(B) दस
(C) पाँच
(D) बीस
11. लाला लाजपत राय के सहयोगी कौन थे ?
(A) भगत सिंह के पिता और चाचा
(B) भगत सिंह के दादा
(C) भगत सिंह के मामा
(D) भगत सिंह के नाना
12. ‘साम्यवाद’ के जन्मदाता कौन थे ?
(A) प्लेटो
(B) कार्ल मार्क्स
(C) अरस्तू
(D) निकोलस
13. जगदीशचंद्र माथुर की रचना शारदीया का प्रकाशन किस वर्ष किया गया ?
(A) 1956 ई० में
(B) 1958 ई० में
(C) 1959 ई० में
(D) 1957 ई0 में
14. ‘घाँगड़’ शब्द का अर्थ ओरॉव भाषा में क्या है ?
(A) कैदी
(B) भाडे का मजदूर
(C) शक्तिशाली
(D) इनमें से कोई नहीं
15. किसके आग्रह पर गाँधीजी ने चम्पारन जाना स्वीकार किया ?
(A) दीनदयाल पाठक
(B) शंभुनाथ मिश्र
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) शिववचन शुक्ल
16. लौरिया नंदनगढ़ के सिंह स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
(B) अजातशत्रु ने
(C) बिंबिसार ने
(D) सम्राट अशोक ने
17. लेखक मोहन राकेश के पिताजी का नाम क्या था ?
(A) करमचंद गुगलानी
(B) रामजतन गुगलानी
(C) शंकर गुगलानी
(D) रामजी गुगलानी
18. लेखक मोहन राकेश किस युग के प्रमुख कथाकार एवं नाटककार थे ?
(A) अठारहवीं शती के
(B) उन्नीसवीं शती के
(C) बीसवीं शती के उत्तरवर्ती युग के
(D) सत्रहवीं शती के
19. “सिपाही की माँ शीर्षक पाठ में धन्नो कितने वर्ष की हैं ?
(A) चौदह वर्ष
(B) तेरह वर्ष
(C) पंद्रह वर्ष
(D) सोलह वर्ष
20. 1959 $0 1960 ई0 में नामवर सिंह किस विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर थे ?
(A) पटना विश्वविद्यालय में
(B) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में
(C) सागर विश्वविद्यालय में
(D) भागलपुर विश्वविद्यालय में
21. “मितकथन में अतिकथन से अधिक शक्ति होती है।” – यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
(A) जूठन
(B) रोज
(C) शिक्षा
(D) प्रगीत और समाज
22. लेखक ओमप्रकाश वाल्मीकि को ‘जयश्री’ सम्मान से कब सम्मानित किया गया ?
(A) 1996 ई0 में
(B) 1995 ई0 में
(C) 1994 ई0 में
(D) 1993 ई0 मे
23. “हँसते हुए मेरा अकेलापन” शीर्षक पाठ के अनुसार सुरक्षा कहाँ है ?
(A) रात्रि में
(B) दोपहर में
(C) सूरज की रोशनी में
(D) घर में
24. अनेक धारावाहिकों और टी० वी० फिल्मों के स्क्रिप्ट निम्न में से किसने लिखा है ?
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) उदय प्रकाश
25. ‘तिरिछ’ शीर्षक पाठ में एस० एच० ओ० का वैवाहिक जीवन कितने साल का था ?
(A) तेरह साल
(B) बीस साल
(C) चौदह साल
(D) सत्रह साल
26. निम्न में से कौन परंपरित शिक्षा प्रणाली से असंतुष्ट थे ?
(A) भगत सिंह
(B) जे० कृष्णमूर्ति
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) उदय प्रकाश
26. “रस्सी का टुकड़ा” शीर्षक पाठ में बटुआ लौटाने वाले को कितने इनाम की घोषणा की गई ?
(A) तीस फ्रँक
(B) चालीस फ्रँक
(C) बीस फ्रेंक
(D) पच्चीस फेंक
27. “क्लर्क की मौत शीर्षक पाठ में क्लर्क का नाम क्या है ?
(A) तोल्सतीय
(B) ब्रीजालोव
(C) एंटोनी
(D) इवान दमीत्रिच चेरव्यकोव
28. पेशगी शीर्षक पाठ में छोटी बच्ची का नाम क्या था ?
(A) फ्रैंक्वा
(B) जूली
(C) सिली
(D) निकी
29. मलिक मुहम्मद जायसी के गुरु कौन थे ?
(A) नरहरि दास
(B) शेष सनातन
(C) सूफी संत मोहिदी
(D) रामानन्द
30. मलिक मुहम्मद जायसी कैसे कवि हैं ?
(A) प्रेम की पीर के
(B) जागरूकता के
(C) श्रृंगार के
(D) इनमें से कोई नहीं
31. सूरदास के दीक्षा गुरु कौन थे ?
(A) अच्युतानंद
(B) शंकराचार्य
(C) विवेकाप्रभु
(D) महाप्रभु वल्लभाचार्य
32. “कनियाँ का अर्थ क्या होता है ?
(A) गोद
(B) आँचल
(C) कंधा
(D) हथेली
33. सूरदास रचित पद मुख्यतः किस भाव के हैं ?
(A) रौद्र भाव के
(B) वात्सल्य भाव के
(C) वीभत्स भाव के
(D) श्रृंगार भाव के
34. पिता नंद की गोद में बैठकर बालक कृष्ण के भोजन करने का वर्णन सूर के किस पद में वर्णित है ?
(A) प्रथम पद में
(B) तृतीय पद में
(C) द्वितीय पद में
(D) इनमें से कोई नहीं
35. तुलसीदास का मुँहबोला नाम क्या था ?
(A) श्यामबोला
(B) मोहनबोला
(C) शाहबोला
(D) रामबोला
36. तुलसीदास के दीक्षा गुरु का नाम क्या था ?
(A) नरहरि दास
(B) शिवहरिदास
(C) गोवर्धन दास
(D) प्रेमनारायण दारा
37. रामलला नहछू किस कवि की रचना है ?
(A) जायसी
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) नाभादास
38. नाभादास रचित भक्तमाल के 316 छप्पयों में कितने भक्तों के चरित वर्णित हैं ?
(A) दो सौ
(B) चार सौ
(C) छह सौ
(D) आठ सौ
39. छह पंक्तियों के गेय पद को क्या कहते हैं ?
(A) अनुष्टुप
(B) छप्पय
(C) रोला
(D) उल्लाला
40. कवि भूषण का जन्म किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1613 ई०
(B) 1617 20
(C) 1618 ई०
(D) 1619 ई0
Official Hindi Model SET- 9
1. शिवराज भूषण’ में कितने अलंकारों का निरूपण है ?
(A) 108 अलंकारों का
(B) 105 अलंकारों का
(C) 107 अलंकारों का
(D) 109 अलंकारों का
2. “करवाल का अर्थ क्या होता है ?
(A) तीर
(B) धनुष
(C) तलवार
(D) भाला
3. जयशंकर प्रसाद रचित एक घूँट नामक नाटक का रचनाकाल क्या है ?
(A) 1925 ई0
(B) 1924 ईο
(C) 1926 ई०
(D) 1928 ई०
4. ‘कामायनी महाकाव्य की नायिका का नाम क्या है ?
(A) श्रद्धा
(B) सुमन
(C) पुष्पलता
(D) प्रेमलता
5. कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के क्रास्थवेस्ट गर्ल्स स्कूल में कौन प्रसिद्ध कवयित्री ने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कीं ?
(A) अमृता प्रीतम
(B) महादेवी वर्मा
(C) मीराबाई
(D) सरोजिनी नायडू
6. “फिर भी कोई कुछ न कर सका
छिन ही गया खिलौना मेरा
मैं असहाय विवश बैठी ही
रही उठ गया छौना मेरा।” – यह पंक्ति किस कविता की है ?
(A) उषा
(B) पुत्र वियोग
(C) हार जीत
(D) अधिनायक
7. “नया खून नामक पत्र का सम्पादन गजानन माधव मुक्तिबोध ने कहाँ से किया ?
(A) दुर्गापुर से
(B) कानपुर से
(C) नागपुर से
(D) बिलासपुर से
8. निम्न में से किस कवि ने प्रायः लंबी कविताएँ ही लिखी हैं ?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) अशोक वाजपेयी
(C) ज्ञानेंद्रपति
(D) गजानन माधव मुक्तिबोध
9. ‘आत्महत्या के विरूद्ध शीर्षक कविता किसकी रचना है ?
(A) नाभादास की
(B) जयशंकर प्रसाद की
(C) शमशेर बहादुर सिंह की
(D) रघुवीर सहाय की
10. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता में पूरब पश्चिम से कौन आते हैं ?
(A) नंगे बूचे नरकंकाल
(B) फौजी
(C) नेता
(D) दरबारी
11. विनोद कुमार शुक्ल की रचना सब कुछ होना बचा रहेगा साहित्य की कौन विधा है?
(A) नाटक
(B) कविता संग्रह
(C) उपन्यास
(D) कहानी
12. निम्न में से किस कवि को 1992 ई० में रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) भूषण को
(B) रामधारी सिंह दिनकर को
(C) विनोद कुमार शुक्ल को
(D) महादेवी वर्मा को
13. कवि ज्ञानेंद्रपति द्वारा रचित ‘एकचक्रानगरी’ क्या है ?
(A) कविता संग्रह
(B) कहानी संग्रह
(C) उपन्यास
(D) काव्य नाटक
14. गाँव का घर’ शीर्षक कविता में टिकुली साटने के लिए किस पेड़ से छुड़ाई गई गोंद का गेह है ?
(A) सहजन के पेड से
(B) कटहल के पेड़ से
(C) इमली के पेड़ से
(D) इनमें से कोई नहीं
15. “मैं असहाय विवश बैठी ही रही उठ गया छौना मेरा। “यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) पुत्र-वियोग
(B) जन-जन का चेहरा एक
(C) तुमुल कोलाहल कलह में
(D) प्यारे नन्हें बेटे को
16. जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) गाँधी सम्मान से
(B) अर्जुन पुरस्कार से
(C) नोबेल पुरस्कार से
(D) मैग्सेसे सम्मान से
17. जयप्रकाश नारायण का जन्म-स्थान कहाँ है ?
(A) सिताब दियारा, सारण बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) लमही, वाराणसी
(D) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
18. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) लमही, वाराणसी
(B) इटारसी
(C) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
(D) राँची, झारखण्ड
19. ‘अर्धनारीश्वर’ में कल्पित रूप क्या है ?
(A) राम और सीता
(B) राधा और कृष्ण
(C) शंकर और पार्वती
(D) गणेश और लक्ष्मी
20. रामधारी सिंह दिनकर को किस रचना पर ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ?
(A) उर्वशी
(B) अर्धनारीश्वर
(C) कविता की खोज
(D) दिनकर की डायरी
21. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में मालती के पति किस व्यवसाय से जुड़े थे ?
(A) डॉक्टर
(B) इंजीनियर
(C) वकील
(D) ऑफिसर
22. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में महेश्वर कौन फल लाए थे ?
(A) सेव
(B) आम
(C) केला
(D) चीकू
23. सन् 1926 ई0 में भगतसिंह ने किस दल का गठन किया था ?
(A) नौजवान भारत सभा
(B) नौजवान दल
(C) नवयुवक संघ
(D) नवयुवक भारत सभा
24. भगत सिंह किसे अपना आदर्श पुरुष मानते थे ?
(A) करतार सिंह सराभा
(B) स्वर्ण सिंह
(C) गणेश शंकर विद्यार्थी
(D) चन्द्रशेखर आजाद
25. धाँगड़’ किस जगह से आए थे ?
(A) दक्षिण बिहार
(B) उड़ीसा
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
26. “बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े सिपाही – यह पंक्ति किस पाठ से है ?
(A) ओ सदानीरा
(B) उसने कहा था
(C) जूठन
(D) रोज
27. सिपाही की माँ शीर्षक एकांकी में बिशनी चारपाई के पास मोढ़े पर बैठी क्या करती दिखाई देती है ?
(A) सूत कातती
(B) स्वेटर बुनती
(C) चटाई बुनती
(D) चावल चुनती
28. ‘मुन्नी’ कौन थी ?
(A) सुखनी की बेटी
(B) रजनी की बेटी
(C) शिवनी की बेटी
(D) बिशनी की बेटी
29. प्रगीत और समाज’ शीर्षक निबंध किस निबंध-संग्रह से लिया गया है ?
(A) वाद- विवाद संवाद
(B) कहना न होगा
(C) दूसरी परंपरा की खोज
(D) आलोचक के मुख से
30. कहीं नहीं वहीं कविता-संग्रह के रचयिता कौन हैं ?
(A) भूषण
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) रघुवीर सहाय
(D) अशोक वाजपेयी
31. हिन्दी साहित्य में गजानन माधव मुक्तिबोध का उदय कैसे कवि के रूप में हुआ ?
(A) प्रयोगवादी
(B) प्रगतिवादी
(C) छायावादी
(D) प्रपद्यवादी
32. कौन लेखक कांगो के शिक्षामंत्री, वित्तमंत्री एवं प्रधानमंत्री रह चुके हैं ?
(A) हेनरी लोपेज
(B) अंतोन चेखव
(C) गाइ-डि-मोपासाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
33. जायसी का जन्म स्थान कहाँ है ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) जायस, कब्र अमेठी
(C) झाँसी
(D) अल्मोड़ा
34. नाभादास किस धारा के संत थे ?
(A) वैष्णव दर्शन
(B) बौद्ध दर्शन
(C) शैव दर्शन
(D) जैन दर्शन
35. नाभादास’ का स्थायी निवास कहाँ था ?
(A) मथुरा
(B) वृंदावन
(C) शांतिवन
(D) बोध गया
36. सुभद्रा कुमारी चौहान रचित ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता कैसी कृति है ?
(A) शोक-गीत
(B) विरह गीत
(C) व्यंग्य
(D) हास्य
37. सुभद्रा कुमारी चौहान को 1930 ई0 में हिन्दी साहित्य सम्मेलन का कौन पुरस्कार मिला था ?
(A) सक्सरिया पुरस्कार
(B) साहित्य अकादमी
(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) पद्म भूषण
38. ज्ञानेन्द्रपति बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर किस पद पर पदस्थापित हुए ?
(A) कारा अधीक्षक
(B) अंचलाधिकारी
(C) पुलिस अधीक्षक
(D) जिलाधिकारी
39. ‘चिर-विषाद विलीन मन की यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) तुमुल कोलाहल कलह में
(B) हार-जीत
(C) पुत्र-वियोग
(D) अधिनायक
40. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की रचना निम्न में से कौन है ?
(A) रोज
(B) उसने कहा था
(C) जूठन
(D) तिरिछ
Official Hindi Model SET- 10
1. ‘नाभादास’ की कविता का नाम क्या है ?
(A) कवित्त
(B) उषा
(C) हार-जीत
(D) छप्पय
2. जयप्रकाश नारायण का निधन कब हुआ था ?
(A) 08 अक्टूबर 1979 ई०
(B) 10 अगस्त 1990 ई०
(C) 25 मई 1985 ई०
(D) 11 जनवरी 1999 ई0
3. रघुवीर सहाय का निधन कब हुआ था ?
(A) 10 दिसम्बर 2010 ई०
(B) 30 दिसम्बर 1990 ई०
( C ) 05 फरवरी 2000 ई०
(D) 10 दिसम्बर 1995 ई0
4. ‘सुखमय जीवन’ के लेखक का नाम क्या है ?
(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) मलयज
(D) उदयप्रकाश
5. ‘पद्मावत’ के कवि का नाम क्या है ?
(A) जायसी
(B) कबीरदास
(C) तुलसीदास
(D) सूरदास
6. ‘उर्वशी के रचयिता का नाम क्या है ?
(A) मोहन राकेश
(B) रामधारीसिंह दिनकर
(C) मलयज
(D) जे० कृष्णमूर्ति
7. ‘चाँद का मुँह टेढ़ा है’ के रचयिता का नाम क्या है ?
(A) मुक्तिबोध
(B) अज्ञेय
(C) दिनकर
(D) ज्ञानेन्द्रपति
8. दानव दुरात्मा एक मानव की आत्मा एक ।’ यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) अधिनायक
(B) उषा
(C) गाँव का घर
(D) जन-जन का चेहरा एक
9. ‘पूरब-पश्चिम से आते हैं, नंगे बूचे नरकंकाल ।’ यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है
(A) उषा
(B) हार-जीत
(C) अधिनायक
(D) पुत्र वियोग
10. ‘तेरी कड़माई हो गई ?’ यह पंक्ति किस शीर्षक कहानी से है ?
(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) रोज
(D) तिरिछ
11. ‘अज्ञेय’ रचित पठित पाठ का नाम क्या है ?
(A) रोज
(B) शिक्षा
(C) तिरिछ
(D) ओ सदानीरा
12. ओमप्रकाश वाल्मीकि रचित आत्मकथा का नाम क्या है ?
(A) सिपाही की माँ
(B) प्रगीत और समाज
(C) जूठन
(D) तिरिछ
13. विनोद कुमार शुक्ल रचित कविता का नाम बतावें ?
(A) प्यारे नन्हें बेटे को
(B) छप्पय
(C) उषा
(D) अधिनायक
14. ज्ञानेन्द्रपति रचित कविता का नाम क्या है ?
(A) हार-जीत
(B) गाँव का घर
(C) उषा
(D) पुत्रवियोग
15. लहना सिंह किस कहानी का पात्र है ?
(A) रोज
(B) तिरिछ
(C) उसने कहा था
(D) इनमें से कोई नहीं
16. महेश्वर किस कहानी का पात्र है ?
(A) उसने कहा था
(B) रोज
(C) तिरिछ
(D) इसमें से कोई नहीं
17. ब्रजराज कुँवर किस कविता का पात्र है ?
(A) सूर के पद
(B) तुलसी के पद
(C) छप्पय
(D) कड़बक
18. ‘छत्रसाल किस कविता का पात्र है ?
(A) कवित्त
(B) कड़बक
(C) अधिनायक
(D) उषा
19. रामधारी सिंह दिनकर किस काल के कवि है ?
(A) आधुनिक काल
(B) भक्ति काल
(C) रीतिकाल
(D) आदिकाल
20. जायसी’ किस काल के कवि हैं ?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
21. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ हिंदी साहित्य की कौन विधा है ?
(A) एकांकी
(B) यात्रा-वृतांत
(C) निबंध
(D) कहानी
22. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ शीर्षक पाठ हिन्दी साहित्य की कौन विधा है ?
(A) कहानी
(B) नाटक
(C) निबंध
(D) डायरी
23. ‘कड़बक’ शीर्षक कविता किस महाकाव्य का अंश है ?
(A) पद्मावत
(B) कामायनी
(C) मुकुल
(D) सूरसागर
24. सूरदास के दोनों पद किस महाकाव्य के अंश हैं ?
(A) कामायनी
(B) सूरसागर
(C) रामचरितमानस
(D) पद्मावत
25. ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता किस प्रतिनिधि काव्य का अंश है ?
(A) मुकुल
(B) कामायनी
(C) पद्मावत
(D) सूरसागर
26. ‘तारसप्तक’ के संपादक कौन हैं ?
(A) मोहन
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) अज्ञेय
27. टिटी की माँ का नाम क्या है ?
(A) शीला
(B) नीलम
(C) मालती
(D) संजना
28. हमें जीवन और मृत्यु के विषय में किस रीति से सोचना चाहिए ?
(A) आध्यात्मिक रीति से
(B) भौतिकवादी रीति से
(C) अतिवादी रीति से
(D) प्रकृतिवादी रीति से
29. ” बातचीत ” शीर्षक निबंध के माधयम से बालकृष्ण क्या बतलाना चाहते है ?
(A) भाषण की शैली
(B) बातचीत की शैली
(C) नेतृत्व की शैली
(D) संवाद की शैली
30. डिंगल ” नमक निबंध किस लेखक की रचना है ?
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(C) उदय प्रकाश
(D) जे0 कृष्णमूर्ति
31. कीरत सिंह कौन था ?
(A) लहना सिंह का चाचा
(B) सिंह का भाई
(C) लहना सिंह का दोस्त
(D) लहना सिंह का भतीजा
32. “भ्र्ष्टाचार ” की जड़ क्या है ?
(A) लोक कल्याणकारी योजनाएँ
(B) सर्कार की गलत नीतियाँ
(C) दाल विहीन सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
33. रामधारी सिंह दिनकर किस युग प्रमुख कवि है ?
(A) रीती काल के
(B) छायावाद के
(C) आदि काल के
(D) छायावादोत्तर युग के
34. शेखर एक जीवनी ” किस लेखक की रचना है ?
(A) उदय प्रकाश
(B) मलयज जी
(C) भगत सिंह
(D) अज्ञेय जी
35. मालती के बच्चे का नाम क्या था ?
(A) पिंटू
(B) चिंटू
(C) टीटी
(D) किट्टू
36. किसी भी प्रकार की महत्वाकांक्षा, यह आध्यात्मिक हो चाहे सांसारिक, किसको जन्म देती है ?
(A) संघर्ष को
(B) चिंता और भय को
(C) प्रसन्नता को
(D) परेशानी को
37. जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय के भारतीय भाषा विभाग में उदय प्रकाश ने क्या किया ?
(A) अध्यापन किया
(B) कोषागार कार्य किया
(C) लिपिकीय कार्य किया
(D) अध्ययन किया
38. अर्धनारीश्वर” शीर्षक अनुसार निबंध के पुरुष जब नारी का गुण ले लेता है, तब क्या हो जाता है ?
(A) कर्महीन
(B) दानव
(C) देवता
(D) बलशाली
39. जयशंकर प्रसाद ने किस उपन्यास ब्रजभाषा में सवैयों की रचना की ?
(A) गंगाधर
(B) गजाधर
(C) कृपाधर
(D) कलाधर
40. “उसने कहा था” में मौलवी कहाँ के रहने वाले थे ?
(A) तुर्की
(B) अफगानिस्तान
(C) जापान
(D) इंग्लैंड
Official Hindi Model SET- 11
1. “बातचीत ” शीर्षक निबंध के अनुसार – रस का समुन्द्र किनकी बातचीत में उमड़ा चला आता है ?
(A) दो पुरुषों की बातचीत में
(B) दो हम सहेलियों की बातचीत में
(C) दो बच्चों की बातचीत
(D) दो मूर्खो की बातचीत
2. ‘तेरी कुरमाई हो गई ” किस कहानी से संबधित है ?
(A) सिपाही की माँ
(B) उसने कहा था
(C) तिरिछ
(D) छजूठन
3. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी किसके अभिभावक बनकर मेयो कॉलेज अजमेर में आए ?
(A) राजा भोज के
(B) राजा हरि सिंह के
(C) खेतड़ी के नाबालिक राजा जयसिंह के
(D) राजा देवगुप्त के
4. ‘उसने कहा था ” शीर्षक कहानी में यह किसने कहा कि “उधमी” उठ सिगड़ी में कोयले डाल ?
(A) वजीरसिंह
(B) सूबेदार हजारासिंह
(C) बोधासिंह
5. ‘जयप्रकाश नारायण के बचपन का क्या नाम था ?
(A) बिट्टू
(B) किट्टू
(C) बाउल
(D) भोलू
6. ‘जयप्रकाश नारायण ने किस साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था ?
(A) 1973
(B) 1976
(C) 1975
(D) 1974
7. ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी” नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(A) भगत सिंह
(B) महात्मा गाँधी
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) लोकमान्य तिलक
8. ‘दूसरा सप्तक” का प्रकाशन वर्ष है ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1954
9. बचपन में खेलने के लिए सच्चिदानंद वात्स्यायन अज्ञेय जी ने कौन सा नाटक लिखा था ?
(A) ब्रजसभा
(B) मेघदूत
(C) इंद्रसभा
(D) जनसभा
10. ‘रोज़” शीर्षक कहानी में मालती मिट्टी का बर्तन गरम पानी से क्यों धो रही है ?
(A) खाना रखने के लिए
(B) पानी रखने लिए
(C) खाना बनाने के लिए
(D) दही ज़माने के लिए
11. भगत सिंह के पिता और चाचा किसके सहयोगी थे ?
(A) चंद्रशेखर आज़ाद
(B) लाला लाजपत राय
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) सुखदेव
12. एक लेख और एक पत्र” में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा है ?
(A) अशफाक
(B) राजगुरु
(C) सुखदेव
(D) बटुकेश्वर
13. ओ सदानीरा” शीर्षक पाठ के अनुसार, सन 1962 की बाढ़ का दृश्य जिन्होंने देखा है, उन्हें “रामचरितमानस” में किसके क्रोध रूपी की बाढ़ याद आई होगी ?
(A) अशफाक
(B) राजगुरु
(C) सुखदेव
(D) बटुकेश्वर
14. ओ सदानीरा” पाठ के अनुसार, गांधीजी ने ‘आश्रम विद्यालय ” कहाँ स्थापित किया था ?
(A) पाटलिपुत्र, नालन्दा में
(B) वैशाली, राजगीर में
(C) सासाराम, भभुआ में
(D) बरहरवा, मधुबन और भितिहरवा में
15. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है – ?
(A) उत्तर प्रियदर्शी
(B) पहला राजा
(C) सत्य हरिशचन्द्र
(D) आषाढ़ का एक दिन
16. नाटक के क्षेत्र में जयशंकर प्रसाद के बाद की सबसे बड़ी प्रतिभा कौन माने जाते है ?
(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) बालकृष्ण भट
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मोहन राकेश
17. मोहन राकेश किस आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे ?
(A) नई कहानी आंदोलन के
(B) कविता आंदोलन के
(C) स्वाधीनता आंदोलन के
(D) सुधार आंदोलन के
18. “सिपाही की माँ ” शीर्षक पाठ में, हडियो का चलता – फिरता ढांचा कौन है ?
(A) पलटू राम
(B) टीनू कुम्हार
(C) सियाराम मोची
(D) पण्डित दीनानाथ
19. “प्रगीत समाज ” शीर्षक पाठ के अनुसार, आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के काव्य -सिद्धांत के आदर्श थे ?
(A) भक्तिकाव्य
(B) सूफ़ीकाव्य
(C) गीतिकाव्य
(D) प्रबंधकाव्य
20. ओमप्रकाश वाल्मीकि को डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार ” कब प्राप्त हुआ ?
(A) 1995 में
(B) 1996 में
(C) 1993 में
(D) 1994 में
21. ” जख्म पर धूल ” शीर्षक कविता किसकी रचना है ?
(A) नामवर सिंह
(B) मलयज
(C) भगत सिंह
(D) उदय प्रकाश
22. पिताजी की अवस्था क्या थी ?
(A) 50 वर्ष
(B) 55 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 62 वर्ष
23. तिरिछ ” किस प्रकार की रचना है ?
(A)आधुनिक त्रासदी
(B) सुखान्त की
(C) हँसी लाने वाली
(D)आधुनिक कॉमेडी
24. लोडबेटर किनमे ‘विश्व शिक्षक’ के रूप देखते थे ?
(A) राधेकृष्ण में
(B)राजेन्द्र प्रसाद में
(C) गाँधी में
(D) जे० कृष्णामूर्ति में
25. जे० कृष्णामूर्ति का पूरा नाम था ?
(A) जयंत कृष्णामूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जीवंत कृष्णामूर्ति
(D) जनेश कृष्णामूर्ति
26.” जहाँ भय है, वहाँ मेधा नहीं हो सकती | ” किस पठित पाठ की उक्ति है ?
(A) अर्धनारीस्वर
(B) ओ सदानीरा
(C) सिपाही की माँ
(D) शिक्षा
27. ” शिक्षा ” शीर्षक पाठ के अनुसार, सत्य की खोज तभी सम्भव है , जब ?
(A) स्वतंत्रता हो
(B) चिंतन हो
(C) मनन हो
(D) विचार हो
28. मालिक मुहम्मद जायसी कैसे कवि है ?
(A) कृष्णमार्गी
(B) राममार्गी
(C) ज्ञानमार्गी
(D) प्रेममार्गी
29. आपकी पाठ्यपुस्तक में नाभादास कविता किन दो कवियों के बारे में है ?
(A) जायसी और सूरदास
(B)कबीर और सूरदास
(C) सूरदास और तुलसीदास
(D)तुलसीदास और कबीरदास
30. प्रेमचंद्र किस काल के रचनाकार है ?
(A) आदि काल
(B) भक्ति काल
(C) रीति काल
(D)आधुनिक काल
31. गोस्वामी तुलसीदास हिन्दी के कैसे महाकवि है ?
(A) जातीय महाकवि
(B) स्वच्छन्द महाकवि
(C) अंतजार्तीय महाकवि
(D) रूढ़िवादी महाकवि
32. निम्नांकित – से कवी निरक्षर थे ?
(A) कबीरदास
(B) सुमित्रानन्दन पन्त
(C) विद्यापति
(D)नागार्जुन
33. कवी भूषण का प्रथम कविता किस ऐतिहासिक पुरुष से सम्बंधित है ?
(A) तुलसीदास
(B) शिवाजी
(C) राणा रणजीत सिंह
(D)जयशंकर प्रसाद
34. ” शिवा बाबनी ” के कितने मुक्तकों में छत्रपति की वीरता का बखान किया गया है ?
(A) 50
(B) 53
(C) 52
(D) 54
35. ” झरना ” शीर्षक काव्य संकलन किस कवि की रचना है ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) अशोक वाजपेयी
(D) जयशंकर प्रसाद
36. तिरिछ ” किस प्रकार की रचना है ?
(A)आधुनिक त्रासदी
(B) सुखान्त की
(C) हँसी लाने वाली
(D)आधुनिक कॉमेडी
37. वर्ग 9 तक की पढाई के बाद शिक्षा अधूरी छोड़कर कौन कवियत्री असहयोग आंदोलन में कूद पड़ी थी ?
(A) मीराबाई
(B) महादेवी वर्मा
(C) अनामिका
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
38. ” कवियों का कवि” किस कवि को कहा जाता है ?
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) निराला
(C) प्रसाद
(D) पंत
39. ” निल जल में या किसी की गौर झिलमिल देह जैसे हिल रही हो ” – यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) पुत्र – वियोग
(B) उषा
(C) कवित
(D) गांव का घर
40.शमशेर बहादुर सिंह ने सोवियत रूस की यात्रा कब की ?
(A) 1975 में
(B) 1978 में
(C) 1960 में
(D) 1976 में
Official Hindi Model SET- 12
1. गजानन माधव मुक्तिबोध अपने रचनात्मक जीवन में किन दो प्रधान वैश्विक विचारधाराओ के संसर्ग में आए ?
(A) असितत्ववाद एवं मार्क्सवाद
(B) क्षणवाद एवं छायावाद
(C) प्रयोगवादी एवं प्रभाववादी
(D) प्रगतिवादी एवं व्यक्तिवादी
2. ” नील नदी , अमेज़न, मिसौरी में वेदना से गाती हुई बहती बहाती हुई ज़िंदगी की धारा एक ” – यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है ?
(A) हार – जीत
(B) जन जन का चेहरा एक
(C) गांव का घर
(D) उषा
3. रघुवीर सहाय के पिताजी नाम था ?
(A) रघुवंश सहाय
(B) हरदेव सहाय
(C) मणिशंकर सहाय
(D) रघुनंदन सहाय
4. ” लोग भूल गए है ” किसकी रचना है ?
(A) ज्ञानेंद्रपति
(B) भूषण
(C) सूरदास
(D) रघुवीर सहाय
5. विनोद शुक्ल का निवास स्थान कहाँ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) रायपुर, छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) पंजाब
6. मशकवाला क्या कर रहा है ?
(A) सड़क सींच रहा है
(B) पानी भर रहा है
(C) रोशनी कर रहा है
(D) गीत गा रहा है
7. ” अशोक वाजपेय ” का मूल निवास स्थान कहाँ है ?
(A) सागर, मध्य प्रदेश
(B) महासागर, मद्रास
(C) हिन्द, हिन्द महासागर
(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
8. ” इबारत से गिरी मात्राए” शीर्षक कविता – संग्रह किसकी रचना है ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) ज्ञानेंद्रपति
(C) शमशेर बहादुर सिंह
(D) रघुवीर सहाय
9. पंचायती राज़ में क्या खो गया है ?
(A) ईमान
(B) न्याय
(C) पंच परमेश्वर
(D) भाईचारा
10. ” कवी ने कहा ” क्या है ?
(A) कहानी – संग्रह
(B) नाटक – संग्रह
(C) कविता- संग्रह
(D) निबन्ध – संग्रह
11. सर्कस का प्रकाश – बुलौआ शहर से कितनी दूर से आने वाला है ?
(A) दस कोस दूर
(B) चार कोस दूर
(C) पांच कोस दूर
(D) सात कोस दूर
12. मलयज ने “जख्म पर धूल ” नामक कविता कब लिखी ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
13. अज्ञेय जी के पिता हीरानंद शास्त्री क्या थे ?
(A) वैज्ञानिक
(B) पुरातत्ववेता
(C) खगोलशास्त्री
(D) शिक्षक
14. रघुवीर सहाय जी के पिता हरदेव सहाय क्या थे ?
(A) वैज्ञानिक
(B) पुरातत्ववेता
(C) खगोलशास्त्री
(D) शिक्षक
15. बालकृष्ण भट्ठ जी के पिता बेनी प्रसाद भट्ठ क्या थे ?
(A) वैज्ञानिक
(B) पुरातत्ववेता
(C) व्यापारी
(D) शिक्षक
16. बालकृष्ण भट्ठ जी को “हिंदी शब्द कोश” के संपादन के लिए किसने आमंत्रित किया ?
(A) स्वामी सत्यदेव
(B) श्रीनिवास दास
(C) श्यामसुंदर दास
(D) माताप्रसाद गुप्त
17. गयासुद्दीन तुगलक ने घोड़ा से उतरकर अपनी तलवार से किसपर प्रहार किया ?
(A) विटप के तने पर
(B) पीपल के तने पर
(C) बरगद के तने पर
(D) नीम के तने पर
18. नामवर सिंह को 1971 को किस पुस्तक पर साहित्य अकादमी का पुरुस्कार मिला ?
(A) कविता के नए प्रतिमान
(B) वाद – विवाद और संवाद
(C) दूसरी परंपरा की खोज
(D) बकलम खुद
19. अज्ञेय जी के पिता हीरानंद शास्त्री क्या थे ?
(A) वैज्ञानिक
(B) पुरातत्ववेता
(C) खगोलशास्त्री
(D) शिक्षक
20. किसने कहा- अंतोन चेखोव एक अतुलनीय कलाकार है ?
(A) कारमेन
(B) हेनरी लोपेज़
(C) लेव तोलस्तोय
(D) गाई-डि मोपासॉ
21. गाई-डि मोपासॉ कहाँ के रहनेवाले थे ?
(A) रूस
(B) कांगो
(C) फ्रांस
(D) नेपाल
22. हेनरी लोपेज़ कहाँ के रहनेवाले थे ?
(A) रूस
(B) कांगो
(C) फ्रांस
(D) नेपाल
23. अंतोन चेखोव कहाँ के रहनेवाले थे ?
(A) रूस
(B) कांगो
(C) फ्रांस
(D) नेपाल
24. कारमेन पहले कितने बच्चे को खो चुकी थी ?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) एक
25. “उसने कहा था” कहानी कहाँ से शुरू होती है ?
(A) इलाहबाद से
(B) कानपूर से
(C) अमृतसर से
(D) नागपुर से
26. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई थी ?
(A) कीरत सिंह
(B) वज़ीरा सिंह
(C) हज़ारा सिंह
(D) बोधा सिंह
27. पंडई नदी कहाँ तक जाती है ?
(A) भीखनाथोरी
(B) भितिहरवा
(C) रामपुरवा
(D) भैंसालोटन
28. बराज कहाँ बन रहा था ?
(A) भीखनाथोरी
(B) भितिहरवा
(C) रामपुरवा
(D) भैंसालोटन
29. जयप्रकाश नारायण को भारत रत्नं की उपाधि कब दी गई ?
(A) 1998
(B) 1996
(C) 1997
(D) 1999
30. गणेश शंकर विधार्थी ने किस पत्रिका का संपादन करते थे ?
(A) आलोचना
(B) दिनमान
(C) कर्मवीर
(D) प्रताप
31. तुलसीदास का विवाह किनके साथ हुआ था ?
(A) रत्नावली
(B) कलावती
(C) दुर्गावती
(D) मायावती
32. तुलसीदास के ससुर का नाम क्या था ?
(A) अंबिका प्रसाद
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) नंदकिशोर प्रसाद
(D) दीनबंधु पाठक
33. जयप्रकाश नारायण के ससुर का नाम क्या था ?
(A) अंबिका प्रसाद
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) नंदकिशोर प्रसाद
(D) दीनबंधु पाठक
34 . गैंग्रीन का प्रकाशन वर्ष क्या है ?
(A) 1934
(B) 1936
(C) 1937
(D) 1939
35 . वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किसने किया था ?
(A) अंबिका प्रसाद
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) जगदीशचंद्र माथुर
(D) दीनबंधु पाठक
36. “बंदी-जीवन” और “डॉन ब्रीन की आत्मकथा” के लेखक कौन है ?
(A) हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) शचींद्रनाथ सान्याल
(D) ठाकुर लक्ष्मण सिंह
37. “अपील टू द यंग ” पुस्तक किसने लिखी ?
(A) प्रिंस क्रोपोटकिन
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) नंदकिशोर प्रसाद
(D) दीनबंधु पाठक
38. मलयज जी ने कितने साल तक डायरी लिखी ?
(A) 22 वर्ष तक
(B) 23 वर्ष तक
(C) 24 वर्ष तक
(D) 32 वर्ष तक
39. तिरिछ में पिता जी को कौन सी बीमारी की शिकायत थी ?
(A) कर्करोग
(B) छयरोग
(C) अपेंडीसाइटिस
(D) मलेरिया
40. जयप्रकाश नारायण के ससुर का नाम क्या था ?
(A) अंबिका प्रसाद
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) नंदकिशोर प्रसाद
(D) दीनबंधु पाठक