जूठन का सारांश | लेखक परिचय | वस्तुनिष्ठ प्रश्न | सारांश

ABOUT THE POET 

Lesson- 10 || जूठन 

नाम – ओमप्रकाश वाल्मीकि

जन्म – 30 जून 1950

मृत्यु – 17 नवंबर 2013 (देहरादून, उत्तराखंड)

स्थान – बरला, मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश 

माता – मुकुंदी देवी 

पिता – छोटनलाल

शिक्षा – प्रांरभिक शिक्षा – खुला विद्यालय 

           इंटर – बरला इंटर कॉलेज, बरला 

           DAV इंटर कॉलेज, देहरादून

           एम० ए० – (हिंदी ) हेमवंती नंदन बहुगुणा 

          गढ़वाल श्रीनगर विश्वविद्यालय,  1951 

वृति – Occupation

1 ) अप्रैंटिस की नौकरी (आर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून )

2 ) ड्राफ्टमन की नौकरी आर्डिनेंस फैक्ट्री महाराष्ट्र 

3 ) अधिकारी भारत सरकार रक्षामंत्रालय उत्पादन विभाग 

सम्मान 

1 ) डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार  (1993 )

2 ) परिवेश सम्मान  (1995  )

3 ) जय श्री सम्मान  (1996  )

4 ) कथाक्रम सम्मान (2000) 

कृतियाँ 

1 ) जूठन  (आत्मकथा) 

2) सलाम (कहानी) 

3) घुसपैठिए ( कहानी )

4) सदियों का संताप (कविता) 

5) बस बहुत हो चूका (कविता) 

6)अब और नहीं (कविता) 

7) दलित साहित्य का सौंदर्यशास्त्र (आलोचना) 

8) मेघदूत नाट्य संस्था (महाराष्ट्र ) के संस्थापक 

SUMMARY || सारांश 

Lesson- 10  || जूठन 

जूठन ओमप्रकाश वाल्मीकि जी के द्वारा लिखा गया एक आत्मकथा है। वह इस आत्मकथा में बताते है कि जब वह छोटा थे तो स्कूल का हेडमास्टर कलीराम उससे झाडू लगवाता था । लेखक के घर में उनके पिता, माँ, बड़े भाई, बड़ी बहन, और भाभी होते है। उनके परिवार के सदस्य दुसरे घरों में काम किया करते थे । और उन्हे इन कामों के बदले दो जानवर, पॉच सेर अनाज और दोपहर के समय बची खुची रोटी । औमप्रकाश के घर की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि एक एक पैसे के प्रत्येक परिवार के सदस्य को खटना पड़ता था | उन्हें मरे हुए जानवरो के खाल तक उतारना पड़ता था । लेखक अपने घर की स्थिति को देखते हुए पढ़ाई करने का संकल्प करते है और ध्यान से पढ़ाई करके हिन्दी में स्नातकोत्तर करने के बाद उन्हे अनेक सम्मान जैसे -डा अम्बेडकर रा ट्रीय पुरस्कार, परिवेश सम्मान, जयश्री सम्मान, कथाक्रम सम्मान से विभूति करके उन्हे सरकार ने आर्डिनेंस फैक्ट्री में अधिकारी पद से विभूति किया । उन्होनें अनेक आत्मकथा, कहानी संग्रह, कविता संग्रह, आलोचना की रचनाएँ लिखी । उन्होने महारा’ट में मेघदूत नामक नाट्य संस्था को स्थापित करके अनेक अभिनय और मंचन का निर्देशक भी किया ।


MULTIPLE CHOICE QUESTION  

Lesson- 10  || जूठन 

1) ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कब हुआ था ?

A) 28 जुलाई 1926

B) 30 जून 1950

C) 27 मई 1926 

D) 20 जून 2005 

Answer | B

2. ओमप्रकाश वाल्मीकि का निधन कब हुआ था ? 

A) 22 मई 1925

B) 28 जुलाई 1999 

C) 17 नवम्बर 2013 

D) 22 मई 2012 

Answer | B

3. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहाँ हुआ था ?

A) बरला, मुजफफरनगर, यूपी 

B) इलाहाबाद, उतर प्रदेश 

C) कानपुर, उतरप्रदेश

D) बनारस, उतर प्रदेश 

Answer | A

4) ‘जूठन” पाठ के लेखक कौन है ?

A) मोहन राकेश 

B) जय प्रकाश वाल्मीकि 

C) उदय प्रकाश

D) ओमप्रकाश वाल्मीकि 

Answer | D

5) जूठन” कहानी में हेडमास्टर का नाम क्या था ?

A) कलीराम

B) कालीचरण

C ) आत्माराम

D) हरिवंश राम 

Answer | A

6) ‘जूठन” कहानी में लड़के का नाम क्या है ?

A) ओमप्रकाश वाल्मीकि 

B) ज्योति प्रकाश 

C) जय प्रकाश नारायण

D) सत्यप्रकाश पाण्डेय 

Answer | A

7) बैल के खाल उतारने के लिए लेखक के साथ कौन गया था ?

A) माता

B) चाचा

C) पिता 

D) भाई 

Answer | B

8) लेखक को झाडू लगाते किसने देखा था ? 

A) पिता 

B) चाचा

C माता

D) भाई 

Answer | A

9. “जूठन” के लेखक के बड़े भाई का नाम क्या था ?

A) राम प्रवेश 

B) रमेश्वर

C) जनेसर 

D) जगेवश्वर 

Answer | C

10. ‘जूठन” पाठ के लेखक की बहन का नाम क्या था ?

A) छाया

B) राधा

C) माया

D) सुधा 

Answer | C

11. ओम प्रकाश वाल्मीकि को 1993 में कौन सा पुरस्कार मिला ?

A) डा अंबेडकर राष्ट्रिय पुरस्कार 

B) कथाक्रम सम्मान

C) परिवेश सम्मान

D) जयश्री सम्मान 

Answer | A

12. ओमप्रकाश वाल्मीकि हिन्दी में किस आंदोलन से जुड़े थे ?

A) समाजवादी आन्दोलन 

B) भारतीय राष्ट्रिय आन्दोलन

C) दलित आन्दोलन

Answer | C

13) ओमप्रकाश जी के पिताजी लेखक को प्यार से क्या कहते ?

A) मुंशी जी 

B) छोटे जी 

C) बउआ जी

D) इनमें से कोई नही 

Answer | A

14) भाभी जी, आपके हाथ का खाना तो बहुत जायकेदार है। यह कथन किसने कहा ?

A) सुरेन्द्र सिंह 

B) जसवीर सिंह 

C) सुखदेव सिंह 

D) सुरेन्द्र महतो 

Answer | A

15) कौन सा मास्टर है वो, जो मेरे लड़के से झाडू लगवावे है ? कथन किसका है ?

A) लेखक के चाचा का 

B) लेखक की मॉ का 

C) लेखक के पिता का

D) लेखक के भाई का 

Answer | C

16) सुखदेव सिंह त्यागी की लड़की की शादी में किसने उनके घर की सफाई किया ? 

A) लेखक ने

B) लेखक की मॉ ने

C) लेखक के पिता ने 

D) लेखक के भाई ने 

Answer | B

17. सुखदेव सिंह त्यागी की लड़की की शादी में किसने गॉव से चारपाइयाँ ढ़ोकर एकत्रित किया था ?

A) लेखक ने

B) लेखक की माँ ने 

C) लेखक के पिता ने 

D) लेखक के भाई ने 

Answer | C

18. सुरेन्द्र सिंह किसका पोता था ?

A) सुखदेव सिंह त्यागी

B) जसवीर सिंह

C) सुखदेव सिंह

D) सुरेन्द्र महतो 

Answer | A

19. ओम प्रकाश ने किस नाट्यशाला की स्थापना की ?

A) मेघदूत नामक 

B) प्रेमचंद मंच 

C ) शब्द चित्र

D ) आत्मकथा 

Answer | A

20. जूठन ” क्या है ?

A) रेखाचित्र

B) एकांकी

C) रंगशाला नामक

D) आत्मकथा

Answer | D

21) ‘जूठन” में किसका चित्रण हुआ है ?

A) राजनैतिक विडंबना का 

B) ऐतिहासिक चेतना का 

C) सामाजिक विषमता का

D) शैक्षणिक परिवेश का 

Answer | C

22. ‘दलित साहित्य सौदर्यशास्त्र ” के रचनाकार कौन है ?

A) प्रेमचंद 

B) ओमप्रकाश वाल्मीकि 

C) सुदर्शन 

D) जगजीवन राम 

Answer | B

23. “जूठन” किस चेतना की रचना है?

A) सांस्कृतिक चेतना की

B) राजनीतिक चेतना की

C) दलित चेतना की 

D) धार्मिक चेतना की 

Answer | C

24.अब और नही ” वाल्मीकि की कैसी कृति है ?

A) कहानी

B) उपन्यास

C) कविता

D) निबंध 

Answer | C

25. ओमप्रकाश बाल्मीकि को 1995 में कौन-सा पुरस्कार मिला ?

(A) डॉ० अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार

(B) परिवेश सम्मान

(C) जयश्री सम्मान

(D) कथाक्रम सम्मान 

Answer | B

26. ओमप्रकाश बाल्मीकि को कौन-सो पुरस्कार नहीं मिला ?

(A) परिवेश सम्मान

(B) जयश्री सम्मान

(C) परिवेश सम्मान

(D) भारत रत्न 

Answer | D

27. ओमप्रकाश बाल्मीकि हिन्दी में किस आन्दोलन से जुड़े महत्वपूर्ण रचनाकार है ?

(A) समाजवादी आन्दोलन

(B) दलित आन्दोलन

(C) भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer | B

28. हेडमास्टर कालीराम ने किसे मैदान में झाडू लगाने के लिए कहा ?

(A) ओम भारत को

(B) ओमप्रकाश बाल्मीकि को

(C) ओमप्रकाश बाल्मीकि के पिता को 

(D) इनमें से किसी को नहीं । 

Answer | B

29. ओमप्रकाश बाल्मीकि को प्यार से मुंशी जी कौन कहता था ?

(A) हेडमास्टर .

(B) मित्र

(C) पिताजी

(D) माँ 

Answer | C

30. जब लेखक बच्चा था, शादा-व्याह के मौका पर उनके परिवारवालों को खाने के लिए क्या मिलता था ?

(A) स्वादिष्ट पकवान

(B) साधारण भोजन

(C) मिठाइयाँ

(D) जूठन 

Answer | D

31. कौन-सी रचना ओमप्रकाश बाल्मीकि की नहीं है ?

(A) सदियों का संताप

(B) अब और नहीं

(C) प्रायश्चित

(D) सलाम 

Answer | C

32. सुखदेव सिंह त्यागी की लड़की की शादी में उनके घर के सफाई का काम किसने किया ?

(A) लेखक ने

(B) लेखक के पिता ने

(C) लेखक की माँ ने

(D) लेखक के भाई ने 

Answer | C

33. सुखदेव सिंह त्यागी की लड़की की शादी में किसने गाँवभर की चारपाइयाँ ढोकर एकत्रित किया था ?

(A) लेखक के पिता ने 

(B) लेखक के भाई ने

(C) लेखक ने

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer | A

34. सुरेंद्र सिंह किसका पोता था ?

(A) सुखदेव सिंह त्यागी

(B) रामदेव त्यागी

(C) गणपति त्यागी

(D) हरेराम त्यागी 

Answer | A

35. ‘कौन-सा मास्टर है वो, जो मेरे लड़के से झाडू लगवावे है?’ यह किसका कथन है ?

(A) लेखक की माँ का

(B) लेखक के चाचा का

(C) लेखक के पिताजी का

(D) लेखक की बड़ी भाभी का 

Answer | C

36. जूठन’ में चित्रण हुआ है ?

(A) राजनीतिक विडंबना का

(B) सामाजिक विषमता का

(C) ऐतिहासिक चेतना का 

(D) शैक्षिक परिवेश का 

Answer | B

39. आत्मकथा लेखक की माँ किसके यहाँ काम करती थी ?

(A) सोमदत्त तगा के घर

(B) यज्ञदत्त तगा के घर

(C) ब्रह्मदेव तगा के घर 

(D) ज्ञानदेव तगा के घर 

Answer | C

40. ओमप्रकाश ने किस नाट्यशाला की स्थापना की ?

(A) ‘मेघदूत’

(B) ‘रंगशाला’

(C) ‘प्रेमचंद मंच’

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer | A

41. मेघदूत’ नामक नाट्यशाला कहाँ स्थापित हुई ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) हरियाणा में

(D) महाराष्ट्र में 

Answer | D

Amar’s Classes For English






Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top