Application अर्थात आवेदन अपनी बातो और समस्याओ को किसी दूसरे इंसान तक पहुंचने का बेहद ही सरल माधयम है | Application का उपयोग आमतौर पर ऑफिस, स्कूल या फिर कॉलेजो में किया जाता है | Application in Hindi के इस लेख के माध्यम से आपको भिन्न-भिन्न विषयो से जुड़े आवेदन और उसे लिखने के तरीकों से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होगी |
1. अपने प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह की छुट्टी के लिए एक आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय
जी डी कॉलेज मेन रोड
बेगुसराई
विषय एक सप्ताह की छुट्टी हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके महाविधायलय के 12वी कक्षा का एक नियमित छात्र हूँ कल विधालय से लौटने के बाद अचानक मुझे बुखार लग गई मैंने डॉक्टर से दिखाया चार दिनों के बाद बुखार में कमी आयी है | पर मैं काफी कमजोरी महसूस कर रहा हूँ इसलिए अभी मैं विधालय आने की स्थिति में नहीं हूँ | डॉक्टर ने मुझे चार दिनों तक आराम करने की सलाह दी है
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे एक सप्ताह की छुट्टी देने की कृपा करे
इस कार्य के लिए श्री मान का सदैव आभारी रहूँगा |
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम
कक्षा
रौल न0
2. अपने प्रधानाध्यापक को CLC के लिए एक आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय
जी डी कॉलेज मेन रोड
बेगुसराई
विषय CLC लेने हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके महाविधायलय के 12वी कक्षा का एक नियमित छात्र हूँ
मैंने पिछले साल ही आपके महाविधालय से प्रथम श्रेणी से 12वी पास किया हूँ | मैंने अपने महाविधालय के लगभग सभी कार्यक्रम भाषण, खेल कूद, नृत्य में भाग लिया हूँ | अब आगे पढ़ने के लिए मुझे बाहर जाना पड़ेगा इसके लिए मुझे CLC की जरुरत पड़ेगी ताकि मैं दूसरे कॉलेज में नामांकन करवा सकूँ |
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे CLC प्रदान करने कि कृपा करे |
इस कार्य के लिए श्री मान का सदैव आभारी रहूँगा |
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम
कक्षा
रौल न0
3. निर्धन छात्रकोष से सहायता हेतु अपने प्रधानाध्यापक के पास आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय
जी डी कॉलेज मेन रोड
बेगुसराई
विषय निर्धन छात्र कोष से सहायता हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके महाविधायलय के 12वी कक्षा का एक नियमित छात्र हूँ मेरे पिताजी एक गरीब किसान है उनकी मासिक आमदनी बहुत कम है ऊपर से बाढ़ आने के कारण मेरे पिताजी का सारा फसल ख़राब हो गया वह बड़ी मुश्किल से मेरी शिक्षा का सारा खर्च जुटा पाते है
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे निर्धन छात्रकोष से सहायता प्रदान करने कि कृपा करे |
इस कार्य के लिए श्री मान का सदैव आभारी रहूँगा |
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम
कक्षा
रौल न0
4 . अपने क्षेत्र के बिजली की कमी दूर करने के लिए विधुत एवं ऊर्जा मंत्री को एक पत्र लिखे
सेवा में,
माननीय विधुत एवं ऊर्जा मंत्री
बिहार सरकार, पटना
विषय बिजली की कमी दूर करने हेतु
मान्यवर महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके बिहार राज्य के बेगूसराय जिले का निवासी हूँ यह खेद का विषय है कि मेरे इस क्षेत्र में मात्र 4 से 5 घंटे के लिए बिजली आती है जिसके कारण यहाँ के किसान न ही ठीक से खेती कर पाते है न ही व्यापारी लोग अपना उधोग धन्धे ठीक से चला पाते है
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि बेगूसराय जिले के पिछड़ेपन और बिजली की किल्लत को दूर करने के लिए कम से कम आठ घंटे बिजली प्रदान करने की व्यवस्था कर दी जाय मुझे विश्वास है कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार कर बेगूसराय जिले में विधुत आपूर्ति कि समुचित व्यवस्था करने का आदेश अपने अधीनस्थ अधिकारियो को प्रदान करेंगे |
इस कार्य के लिए श्री मान का सदैव आभारी रहूँगा |
धन्यवाद सहित भवदीय
नाम
मीरगंज, बेगूसराय
851101
5 . निर्धन छात्रकोष से सहायता हेतु अपने प्रधानाध्यापक के पास आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
बरौनी रिफाइनरी, बेगूसराय
विषय नया खाता खुलवाने के सम्बन्ध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अमर कुमार आपके बँक में खाता खोलवाना चाहता हूँ जिससे मैं बैंक की सुविधाओ का लाभ ले सकूँ मैंने खाता खुलवाने के लिए सभी जरुरी सभी दस्तावेज़ फॉर्म के साथ संलगन कर दिए है
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरा खाता खोला जाये
इस कार्य के लिए श्री मान का सदैव आभारी रहूँगा |
धन्यवाद सहित भवदीय
नाम
मीरगंज, बेगूसराय
851101
6 . पासबुक खो जाने की शिकायत बैंक मैनेजर को पत्र लिखकर करें
सेवा में,
बैंक मैनेजर
पंजाब नेशनल बैंक
बेगूसराय
विषय पासबुक खो जाने की शिकायत दर्ज़ करने हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अमर कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ कल मेरा पासबुक कही खो गया है मेरा खाता संख्या 123456789 है यह पंजाब नेशनल बैंक बेगूसराय शाखा से सम्बंधित है |
अतः मैं इस की शिकायत बैंक से करता हूँ और आग्रह करता हूँ कि मुझे एक नया पासबुक निर्गत करने कि कृपा करें इसके लिए जो शुल्क लगेगा वह मेरे खाते से काट लिया जाय
इस कार्य के लिए श्रीमान का सदैव आभारी रहूँगा |
दिनाक 15.11.2021 आपका विश्वासी
अमर कुमार
बेगूसराय
7 . बेगूसराय नगर निगम को अपने मुहल्ले की सफाई के लिए शिकायती पत्र लिखिए
सेवा में,
स्वास्थय अधिकारी
नगर निगम
बेगुसराई, बिहार
विषय मुहल्ले मे गंदगी की समस्या
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि हम मीरगंज के सभी निवासी अपने मुहल्ले में फैली गंदगी से परेशान है हमारे मुहल्ले के हर कोने में कचड़े का ढेर लगा हुआ है, जिसके कारण हमारे घर में कीड़े और मच्छर आने लगे है कचड़े से बद्बू भी काफी आती है इसलिए हमलोग चाहते है कि इस समस्या का समाधान जल्द निकाले और अपना ध्यान हमारे मुहल्ले की ओर आकृष्ट करें
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि शीघ्र ही मुहल्ले की सफाई करवाने की कष्ट करें मुझे निर्धन छात्रकोष से सहायता प्रदान करने कि कृपा करे |
इस कार्य के लिए श्री मान का सदैव आभारी रहूँगा |
दिनाक 15.11.21 आपका प्राथी
मीरगंज के सभी निवासी
बेगूसराय
8. अपने प्रधानाध्यापक के पास एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे खेल सामग्री उपलब्ध कराने की प्रार्थना की गयी हो
सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय
जी डी कॉलेज मेन रोड
बेगुसराई
विषय खेल सामग्री कराने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि इस महाविधालय में करीब 2000 विधार्थी है इस महाविधालय में एक बड़ा खेल का मैदान भी है लेकिन खेल उपकरण एवं खेल सामग्री उपलब्ध नहीं है
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि क्रिकेट,हॉकी, फुटबॉल, लूडो आदि आम खेलकूद के सामान शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएँ क्योकि उत्तम स्वास्थ्य और पढाई के लिए खेल अनिवार्य है आशा करता हूँ कि हम छात्रों के निवेदन को मानने की कृपा करेंगे
इस कार्य के लिए श्री मान का सदैव आभारी रहूँगा |
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम
कक्षा
9. निर्धन छात्रकोष से सहायता हेतु अपने प्रधानाध्यापक के पास आवेदन पत्र लिखे
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
जी डी कॉलेज मेन रोड
बेगुसराई
विषय पुस्तकालय में हिंदी की पत्रिकाएँ की मँगवाने हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके महाविधायलय के 12वी कक्षा का एक नियमित छात्र हूँ इस महाविधालय के पुस्तकालय में हिंदी की पत्रिकाएँ नहीं आती है इसलिए हिंदी भाषी छात्रों को असुविधा महसूस हो रही है
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इस महाविधालय के पुस्तकालय में हिंदी की पत्रिकाएँ मँगवाने का आदेश प्रदान करें
इस कार्य के लिए श्री मान का सदैव आभारी रहूँगा |
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम
कक्षा