Perfect Participle
जब एक कार्य समाप्त हो जाने पर दूसरा कार्य समाप्त शुरू हो तो पहले कार्य के लिए Perfect Participle का प्रयोग करते है इसकी रचना Having + V3 के रूप में होता है
Note: Passive Voice में having के बाद been का प्रयोग किया जाता है या फिर having been के स्थान पर Being का प्रयोग होता है
Example:- 1
स्टेशन पहूँचकर उसने मुझे फ़ोन किया
Having reached station he called me.
Example :- 2
गोवा जाकर मैंने एक फिल्म बनाया
Having gone to Goa I made a film.
More Examples by Amar Sir
1. घर जाकर मैंने चाय बनाया
Having gone to house, I made tea.
2. अस्पताल जाकर मैं डॉ से मिला
Having gone to hospital, I met a doctor.
3. दिल्ली जाकर मैंने एक गाड़ी खरीदी
Having gone to Delhi, I bought a car.
4. बाजार जाकर मैंने एक कमीज़ खरीदी
Having gone to market, I bought a shirt.
5. घर बेचकर अमर मुंबई गया
Having sold a house Amar went to Mumbai.
6. पेड़ काटकर मैंने इसे जलाया
Having cut a tree, I burnt it.
7. नाश्ता खाकर मैं कॉलेज गया
Having eaten breakfast, I went to college.
8. रोटी खाकर मैं बाजार गया
Having eaten bread, I went to market.
9. पत्र लिखकर वह खाना खाया
Having written a letter, he ate food.
10. घर पहूँचकर मैंने उसे प्यार किया
Having reached to house, I loved her.
11. जहर खाकर मैं खटिया पर सो गया
Having eaten poison, I slept on the cot.
12. अंग्रेजी सीखकर मैं अमेरिका गया
Having learnt English, I went to America.
13. दूध पीकर बच्चा बिछावन पर सो गया
Having drunk milk, child slept on the bed.
14. जूस पीकर अमर दफ्तर गया
Having drunk juice, Amar went to the office
15. सब्जी बेचकर मैं गॉव चला गया
Having sold vegetable, I went to the village.
Exercise By Amar Sir
1. लंदन पहुॅचकर उसने एक गाड़ी खरीदी।
2. घर पहुॅचकर उसने खाना खाया ।
3. घर बेचकर मैंने एक गाड़ी खरीदा ।
4. बेगुसराय जाकर मैंने चप्पल खरीदी।
5. खाना खाकर मैंने एक पत्र लिखा ।
6. घर जाकर मैने उसे फोन किया ।
7. एक कलम खरीदकर वह घर आ गई ।
8. कहानी सुनकर वह रो दिया ।
9. काम समाप्त करके वह घर गया ।
10. कहानी सुनकर बच्चे सो गये ।
11. पढ़ाई समाप्त करके वह सो गया ।
12. बाजार जाकर मैंने एक कमीज खरीदी ।
13. जमीन बेचकर वह दिल्ली चला गया ।
14. कुछ फूल खरीदकर मैंने पूजा की ।
15. राम जायदाद बेचकर गाँव चला गया ।
16. सुरेश गाय बेचकर उसने एक भैंस खरीदा ।
17. दूध पीकर वह गणित पढ़ा ।
18. अंग्रेजी पढ़ाकर उसने खाना खाया ।
19. स्टेशन पहुंचकर उसने गाड़ी पकड़ी ।
20. बात करके अमर पढ़ने गया ।
21. सब्जी बेचकर उसने 4 बच्चों को पाला ।
22. चाय पीकर परी ने खाना बनाया ।
23. घर साफकर अमर ने खाना बनाया ।
24. हिन्दी बोलकर उसने पूजा किया ।
25. खीर खाकर राम ने पूरी बनाया ।
26. श्याम ने घड़ी खरीदकर राधा को दिया ।
27. दुकान बंद करके वह सि देखने चला गया ।
28. जमीन बेचकर वह गोवा चला गया ।
29. कमीज खरीदकर राम ने इसे पहन लिया ।
30. पढ़ाई खत्म करके राम सो गया ।
31. दुकान बंदकर अमर घर चला गया ।
32. लडका कुर्सी तोड़कर भाग गया ।
33. रेखा फूल खरीदकर घर चली गयी ।
34. राम पानी पीकर सो गया ।
35. गाना सुनकर मैंने खाना खाया ।
36. भाई से मिलकर राम गोवा गया ।
37. गणित पढ़ाकर रानी नाश्ता की ।
38. पेड़ काटकर रामू गाँव गया ।
39. हीरा गीत गाकर चाय पीया ।
40, संगीत सीखकर वह बनारस गई ।
41. कपड़े सीलकर मैं खाना पकाया ।
42. गाना गाकर मैं सो गया ।
43. आटा सानकर मैने रोटी बनायी ।
44. हिन्दी लिखकर मैंने खाना खाया ।
45. पत्र लिखकर मैंने एक गाना गया ।
46. गाना गाकर मैं सो गया ।
I hope कि ये पोस्ट आपको helpful लगा होगा यदि यह पोस्ट आपको helpful लगा तो इस पोस्ट को अपने friends और other students को share अवश्य करें, जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढ़कर Hindi to English Translation सीख सकें
Thanks for visiting
Amar’s Classes for English