Form Classes और Structure Words को पढ़ने से पहले आप Affix के बारे में अच्छी तरह जान लें कि यह क्या है।
Affix: Affix वह शब्दांश है जो स्वतंत्र रूप से कोई खास अर्थ नहीं रखता है, परंतु कुछ शब्दों के आगे या पीछे जुड़कर उनके स्वरूप और अर्थ में परिवर्तन ला देता है। जैसे- s/es, d/ed, ing, un, ness, less, ly, dis, etc.
Types of Affix are :
For Example : s, -es, -d. -ed, -en, -ing, -y, -ly, -ish, -er, -est, -ness. -less, -hood, -ful, -ship, etc.
For Example : un-, dis-, de-, pre-, re-, im-, ir-, il-, en-, over-, out-, up-, sub-, pro-, fore-, mis-, etc.
Use of SUFFIX
cow + s = cows
box + es = boxes
dare + d= dared
play + ed = played
beat + en beaten
eat + ing = eating
dirt + y = dirty
slow + ly = slowly
small + er = smaller
small + est = smallest
Use of PREFIX
un + kind = unkind
dis + honest = dishonest
de + value = devalue
im + possible = impossible
pre + caution = precaution
re+ collect = recollect
in + direct = indirect
il + legible = illegible
en + able = enable
mis + take = mistake
अब आगे बढ़ते हैं ➡
Form Classes & Structure Value !
आप जानते है की TRADITIONAL GRAMMAR में अंग्रेजी के सभी शब्दों को आठ भागो में बाटा गया है और उसे PART OF SPEECH कहते है लेकिन,
MODERN GRAMMAR के अनुसार शब्दों को केवल दो भागों में बाटा गया है !
1. Form Classes
2. Structure Words
FORM CLASSES
इसके अंतर्गत सिर्फ वैसे शब्द आते हैं, जो Affixes से प्रभावित होकर अपना रूप बदलते हैं।
Example : Boy+ s = Boys
Easy +ier = Easier
Talk + ed = Talked
Happy + ily = Happily
∆ There are Four Types of Form Classes :
Noun : cat/cats, boy/boys, box/boxes
Adjectives : fast/faster/fastest, easy/easier/easiest
Verbs : play/played, talk/talked
Adverbs : happily, beautifully, slowly
Note,
कुछ Adjectives (जैसे my, your, some, each, etc,)
कुछ Adverbs ( जैसे very, too, etc.)
कुछ Verb ( जैसे is, are, am etc.)
ऐसे हैं, जिनपर Affixes का प्रभाव नहीं पड़ता है। ऐसे Adjectives, Verbs तथा Adverbs को Form Classes के अंतर्गत नहीं रखा गया है।.
Some Important Hints on Form Classes:
(i) चूँकि Nouns, Adjectives, Verbs और Adverbs certain Affixes की मदद से अपने रूप को परिवर्तित करते हैं, अतः इन्हें इनके forms से पहचाना जा सकता है।
(ii) इनमें से प्रत्येक को sentence में इनके स्थान से भी पहचाना जा सकता है। (i) और (ii) को समझने के लिए इनपर विचार करें
Example ;
Doggles wanned poggles.
Doms panethed topjects.
उपर्युक्त सभी words meaningless हैं। इनका कोई dictionary meaning नहीं है। फिर भी, अगर हम यह मान लें कि ये words हैं और प्रयुक्त combinations Sentences हैं, तो इनके forms तथा structures के आधार पर हम निम्नलिखित निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं.
1. Doggles, poggles, doms और topjects Plural Nouns हैं, जैसा कि वाक्य में इनके स्थान तथा इनके अंत में प्रयुक्त Suffix (s/es) से स्पष्ट है।
2. Wanned और Panethed Verbs in Past Tense हैं, जैसा कि वाक्य में इनके स्थान तथा इनके अंत में प्रयुक्त Suffix (ed) से स्पष्ट है।
Nouns, Verbs, Adjectives और Adverbs को Form Classes कहते हैं क्योंकि इनमें से प्रत्येक class के words वाक्यों में बराबर कुछ खास दिए गए स्थानों में ही प्रयुक्त होते हैं और ऐसे शब्दों को उनके forms (रूप) से पहचाना जा सकता है ।
(Nouns, verbs, adjectives and adverbs are called form classes because each one of them occupies a certain set of positions in sentences and they have features of forms.)
Structure Words
उन सभी शब्दों को Structure Words कहा जाता है, जिनपर Affixes का प्रभाव नहीं पड़ता है। इनका मुख्य काम Sentence के Structure को स्पष्ट करना होता है।
∆ Main Types of Structure Words :
1. Determiners
2. Pronouns
3. Prepositions
4. Auxiliaries
5. Intensifiers
6. Conjunctions
7. Interjections
8. Sentence Connectors
9. Sub Ordinators
10. Question words
1. Determiner :
Affix के प्रभाव से मुक्त वे सभी शब्द Determiners कहलाते है! जिनके बाद किसी Noun का प्रयोग होना आवश्यक हो जाता है ! इस प्रकार Determiners के प्रयोग से यह सूचना मिलती है की अब Noun आने वाला है ! उदहारण के लिए जब आप किसी Sentence में a, an, the, my, your इत्यादि लिखा देख सकते है, तब आप यह जान जाते है की इनके बाद कोई ना कोई Noun अवश्य आने वाला है ! Determiner के तुरंत बाद Noun आ सकता है या Determiner और Noun के बीच में qualifying words रह सकते है, लेकिन सभी स्थितयों में Determiner के बाद Noun आएगा, इस बात की झलक दिखाई परती है ! अर्थात Determiner Noun के arrival का सूचक है !
2. Pronouns :
I, me, mine, we, us, ours, you, yours, she, her, hers, he, his, they, them, theirs इत्यादि Pronouns है
3. Prepositions:
At, in, with, without, into, after, for, under, above, before इत्यादि Prepositions हैं।
4. Auxiliaries :
am, is, are, was, were, do, does, did, shall, will, can, could, may, might, would, should, must, ought sente Auxiliaries हैं।
5. Intensifiers:
Adjectives/ Adverbs hus the 3rch अर्थ को और अधिक जोरदार बनाते है! निम्नलिखित प्रमुख Intensifiers है
6. Conjunctions:
Conjunctions दो या दो से अधिक words/clauses/ sentences को जोड़ते हैं। and, but or, nor, yet इत्यादि प्रमुख Conjunctions हैं।
7. Interjections:
Alas, Hurrah Ah. Hello इत्यादि Interjections हैं। ये सभी Affixes के प्रभाव से मुक्त हैं, अतः इन्हें Structure Words के अंतर्गत रखा गया है।
8. Sentence connectors:
Sentence connectors सामान्यतया दो Sentences को जोड़ते हैं, जैसे
a) He did not obey the rule, therefore, his passport was cancelled.
b) Since sculptures in stone are very durable, most museums contain a large number of stone statues.
यहाँ therefore और since का प्रयोग Sentence connector के रूप में हुआ है।
9. Subordinators:
Subordinators, Subordinate Clauses आने का संकेत देते है ! ये Affix के प्रभाव से मुक्त है, अतः इन्हे भी Structure Words के अंतर्गत रखा गया है इन वाक्यों को देखे :
10. Question words :
whom, who, whose, what, when, where, which, how, why, etc का प्रयोग जब Direct Question में किया जाता है, तब इन्हे Question words कहते है ! इन वाक्यों में who , what, where और how Question words हैं!
Who is your father!
What is he!
How are you!