नाम – भूषण जी
जन्म – 1613
मत्यू – 1715
स्थान – तिकवापुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
माता– मम
पिता– रत्नाकर त्रिपाठी
भाई – चिंतामणि, मणिराम, जटाशंकर
शिक्षा – स्वाधाय
आश्रयदाता – शिवाजी महाराज, छत्रसाल
कृतियां–
1. शिवराज भूषण,
2. भूषण हजारा,
3. भूषण उल्लास,
4. दूषण उल्लास।
5. शिवा बावनी,
6. छत्रसाल दशक
Full Explanation.
“इंद्रा जिमि जम्भ पर, वादव सुअभ पर,
रावण संदभ पर, रघुकुलराज है।
प्रस्तुत पंक्तियाँ में कवि भूषण शिवाजी के वीरता का बखान करते हुए कहते है कि शिवाजी का मलेच्छ पर उसी प्रकार राज हैं जिस प्रकार इंद्र का यमराज पर, समुन्द्र की आग का पानी पर और राम का रावण पर है | इन पंक्तियों में भूषण ने शिवाजी के शौर्य की तुलना इंद्र, समुन्द्रअग्नि और राम के साथ की है ।
पौन बारिबाह पर संभ रतिनाह पर ज्यौं सहस्रबाहु पर राम द्विज राज है ।
प्रस्तुत पंक्तियाँ में कवि भूषण शिवाजी के वीरता का बखान करते हुए कहते है कि शिवाजी का मलेच्छ पर उसी प्रकार राज हैं जिस प्रकार हवाओं का बादल पर भगवान शिव का कामदेव पर और परशुराम का सहस्रबाहु पर है | इन पंक्तियों में भूषण ने शिवाजी के शौर्य की तुलना हवाओं, शिव और परशुराम के साथ की है |
दावा द्रुम-दंड पर चीता मृग-झुंड पर
भूषन बितुंड पर जैसे मृगराज है ।
प्रस्तुत पंक्तियाँ में कवि भूषण शिवाजी के वीरता का बखान करते हुए कहते है कि शिवाजी का मलेच्छ पर उसी प्रकार राज हैं जिस प्रकार जंगल की आग का वृक्ष की डालों पर, चीता का मृग झुंड पर और हाथी पर सिंह का राज है | इन पंक्तियों में भूषण ने शिवाजी के शौर्य की तुलना जंगल की आग, चीता और सिंह के साथ की है ।
तेज तम अंस पर कान्ह जिमि कंस पर
यौं मलेच्छ बंस पर सेर सिवराज है |
प्रस्तुत पंक्तियाँ में कवि भूषण शिवाजी के वीरता का बखान करते हुए कहते है कि शिवाजी का मलेच्छ पर उसी प्रकार राज हैं जिस प्रकार उजाले का अंधेरे पर, कृष्ण का कंस पर राज है | इन पंक्तियों में भूषण ने शिवाजी के शौर्य की तुलना उजाले और कृष्ण के साथ की है ।
Full Explanation.
निकसत म्यान ते मयूखै, प्रलै भानु कैसी
फारै तम-तोम से गयंदन के जाल को
प्रस्तुत पंक्तियाँ कविवर भूषण दद्वारा रचित कवित शीर्षक -पाठ से ली गई है, जिनमे कवि भूषण ने छत्रसाल की वीरता, धीरता और पौरुष का वर्णन किया है | कवि कहते है कि छत्रसाल की तलवार म्यान से इस प्रकार निकलती है, जैसे प्रलयंकारी सूर्य से उसकी किरणे निकलती है तथा वह हाथियों के जाल को इस प्रकार तितर-बितर कर देती है जैसे सूर्य की किरणे अंधेरे को कर देती है।
लाल छितिपाल छत्रसाल महाबाहु बली
कहाँ लौं बखान करो तेरी करवाल को
प्रस्तुत पंक्तियाँ कविवर भूषण द्वारा रचित “कवित” शीर्षक -पाठ से ली गई है, जिनमे कवि भूषण ने छत्रसाल की वीरता, धीरता और पौरुष का वर्णन किया है | कवि कहते हैं कि हे! बलिष्ठ और विशाल भुजावाले महाराज छत्रसाल ! मैं आपकी तलवार का कहाँ तक बखान करूँ ? आपकी तलवार अत्यंत प्रलयंकारी है जो शत्रुओं के समूह को नष्ट कर देती हैं।
लागति लपकि कंठ बैरिन के नागिनि सी रुद्रहि रिझावै दै दै मुंडन की माल को |
प्रस्तुत पंक्तियाँ कविवर भूषण द्वारा रचित कवित शीर्षक -पाठ से ली गई है, जिनमे कवि भूषण ने छत्रसाल की वीरता, धीरता और पौरुष का वर्णन किया है। कवि कहते है कि हे राजन आपकी तलवार शत्रुओं के गर्दन से नागिन की तरह लिपट जाती है और शिव को प्रसन्न करने के लिए उन्हे मुंडो की माला अर्पित कर रही है ।
प्रतिभट कटक कटीले केते काटि काटि
कालिका सी किलकि कलेऊ देति काल को
प्रस्तुत पंक्तियाँ कविवर भूषण द्वारा रचित कवित शीर्षक -पाठ से ली गई है, जिनमे कवि भूषण ने छत्रसाल की वीरता, धीरता और पौरुष का वर्णन किया है |कवि कहते है कि हे राजन आपकी तलवार अत्यंत प्रलयंकारी है जो शत्रुओं के दल का संहार करती है और ऐसा प्रतीत होता है जैसे काली को प्रसन्न करने के लिए प्रसाद देती हो ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न | MCQ
1. नाभादास जन्म से क्या थे ?
A. अंधे
B. शिक्षित
C. बहरे
D. गुगें
Answer | A
2 .भूषण जी का जन्म कब हुआ था ?
A. 1665
B. 1613
C. 1666
D. 1670
Answer | B
3.भूषण जी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
A. मध्य प्रदेश
B. आंध्र प्रदेश
C. उत्तर प्रदेश
D. इनमें से कोई नही
Answer | C
4.भूषण जी का निधन कब हुआ था ?
A. 1665
B. 1666
C. 1666
D. 1715
Answer | D
5.भूषण के पिता का नाम क्या था ?
A. रत्नाकार त्रिपाठी
B. भृगुनंदन त्रिपाठी
C. नंदन त्रिपाठी
D. शत्रुघ्न त्रिपाठी
Answer | A
6.भूषण जी के प्रिया नायक कौन है
A. छत्रपति शिवाजी और छत्रसाल
B. राणा प्रताप और राणा सांगा
C. अकबर और राजा मान सिंह
D. इनमें से कोई नही
Answer | A
7.छत्रसाल की तलवार ने कौन सा रूप धारण कर रखा है ?
A. रौद्र रूप
B. मधुर रूप
C. भयंकर रूप
D. इनमें से कोई नही
Answer | A
8.भूषण जी ने समुद्राग्रि से किसकी तुलना की है
A. छत्रसाल की
B. राणा प्रताप की
C. शिवाजी
D. टोडरमल
Answer | C
9.इनमें से कौन सी कृति भूषण जी का है ?
A. अष्टयाम
B. चित्ररेखा
C. साहित्य लहरी
D. शिवा बावनी
Answer | D
10.इनमें से कौन सी कृति भूषण जी का नहीं है
A. चित्ररेखा
B. भूषण हजारा
C. शिवा बावनी
D. शिवाजी की
Answer | A
11.भूषण जी रचित कवित के प्रथम पद में कौन सा रस है ?
A. वीर रस
B. करुण रस
C. मधुर रस
D. श्रृंगार रस
Answer | A
12.भूषण जी ने किस रस को प्रमुखता दी ?
A. वीर रस
B. श्रृंगार रस
C. करुण रस
D. इनमें से कोई
Answer | A
13. ” कवि ” को भूषण’ की उपाधि दी थी-
A. रहीम जी ने
B. जयपुर के राजा ने हरिसिंह
C. शिवमोहन तिवारी
D. चित्रकूट के राजा रुद्रसाह के पुत्र हृदयराम
Answer | D
14.शिवाजी के पुत्र का नाम था
A. रुद्रप्रताप
B. भानुप्रताप
C. शाहूजी
D. यज्ञसेन
Answer | C
15.‘शिवा बावनी’ मे कितने मुक्तक है
A. पचपन
B. बावन
C. एक सौ बावन
D. दो सौ बावन
Answer | B
16.‘छत्रसाल दशक’ मे कितने छंद है ?
A. एक सौ दस
B. तीन सौ दस
C. छो सौ दस
D. दस
Answer | D
17.शिवराज भूषण मे कितने अलंकारो का निरूपण है ?
A. 110
B. 108
C. 112
D. 105
Answer | D
18.शिवराज भूषण में कितने छंद है ?
A. 384
B. 381
C. 304
D. 385
Answer | A
19.भूषण जी ने मुख्यतः किस भाषा में रचना की ?
A. खड़ी बोली
B. अवधी
C. ब्रजभाषा
D. भोजपुरी
Answer | C
20.निम्नलिखित में से कौन भूषण कृति है
A. भूषण हजारा
B. भूषण उल्लास
C. दुषण उल्लास
D. इनमे से सभी
Answer | D
21.छत्रसाल की तलवार काली देवी को क्या प्रदान कर रही है
A. भोजन
B. आभूषण
C. प्रसाद
D. सुख
Answer | A
22.‘शिवराज भूषण’ किसकी कृति है ?
A. भूषण की
B. बिहारी की
C. पद्माकर की
D. मतिराम की
Answer | A
23.भूषण जी हिंदी साहित्य के लिए किस काल के कवि थे ?
A. भक्किाल के
B. आधुनिक काल के
C. रीतिकाल के
D. वीरगाथा काल के
Answer | C
24.‘शिवाबावनी’ मे कितने मुक्तक है ?
A. पचास
B. छप्पन
C. बावन
D. साठ
Answer | C
25.चिंतामणि त्रिपाठी और मतिराम त्रिपाठी भूषण जी के कौन थे?
A. चाचा
B. भाई
C. भतीजा
D. इनमे से कोई नही
Answer | B
26.‘शिवाबावनी’ मे किसके वीरता का बखान है ?
A. शिवाजी की
B. राणा सांगा की
C. महाराणा प्रताप की
D. इनमे कोई नही
Answer | A
27.‘छत्रसाल दशक’ किसकी कृति है ?
A. द्विजदेव की
B. भूषण की
C. जयदेव की
D. मतिराम की
Answer | B
28.‘पठित पाठ के आधार पर हाथी पर राज कौन करता है ?
A. सिंह
B. इंद्र
C. आग
D. पवन
Answer | A
29.छत्रसाल की तलवार शत्रु के गले में किस तरह से लिपट है?
A. नागिन की तरह
B. प्रेमिका की तरह
C. सॉप की तरह
D. इनमें से कोई नही
Answer | A
30.कामदेव पर किसका वश चलता है ?
A. महादेव
B. विश्वकर्मा
C. विष्णु
D. इनमें से कोई नही
Answer | A