In this article we are providing the Bihar Board 12th Hindi Model Paper.
इस Section में मैने सिर्फ Book वाला Question डाले है और Grammar वाले अलग से डाले है
Official Hindi Model SET – 1
1. अर्धनारीश्वर शीर्षक पाठ के लेखक कौन है ?
A) मोहन राकेश
B) उदय प्रकाश
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) मलयज जी
2. शिक्षा शीर्षक संभाषण के वक्ता कौन है ?
A) मोहन राकेश
B) नामवर सिंह
C) जेo कृष्णमूर्ति
D) मलयज जी
3. मलयज का मूल नाम क्या था ?
A) भरत जी श्रीवास्तव
B) मदन गुगलानी
C) घनश्याम जी
D) श्रीरामदास जी
4. प्रगीत और समाज किस विधा की रचना है ?
A) आलोचना
B) जीवनी
C) आत्मकथा
D) ललित निबंध
5. “उसने कहा था” किस प्रकार की कहानी है ?
A) कर्म प्रधान
B) भाव प्रधान
C) चरित्र प्रधान
D) धर्म प्रधान
6. सिपाही की माँ शीर्षक पाठ के रचियता कौन है ?
A) मोहन राकेश
B) बालकृष्ण भटट
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) मलयज जी
7. ओमप्रकाश वाल्मीकि के माता पिता का नाम है ?
A) मुकुंदी देवी एवं छोटन लाल
B) दमयंती देवी एवं किशोरी लाल
C) गीता देवी एवं मंगनी लाल
D) प्रभा मंगल राम
8. भगत सिंह का जन्म कब था ?
A) 28 सितम्बर 1950
B) 28 सितम्बर 1907
C) 28 सितम्बर 1947
D) 28 सितम्बर 1940
9. “ओ सदनीरा” किस नदी को निमित बनाकर लिखा गया है ?
A) गंगा
B) यमुना
C) गंडक
D) कोशी
10. “धाँगड़” शब्द का अर्थ ओरांव भाषा में क्या है ?
A) भारी शरीर का आदमी
B) हल्के शरीर का आदमी
C) भाड़े का मज़दूर
D) लंगड़ा शरीर वाला
11. चम्पारण में गाँधी जी के चमत्कार की कथा किसने लिखी ?
A) महात्मा गाँधी
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) राधाकृष्ण
D) सरदार पटेल
12. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का क्या नाम है ?
A) प्रभावती देवी
B) श्यामवती देवी
C) रत्नावली
D) दमयंती देवी
13. “कड़बक” शीर्षक कविता किसने लिखी है ?
A) तुलसीदास
B) कबीरदास
C) सूरदास
D) जायसी
14. सूरदास किस भाषा के कवि हैं ?
A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) अवधी
D) मैथिली
15. “छत्रसाल दशक” के रचनाकार कौन है ?
A) तुलसीदास
B) जायसी
C) भूषण
D) नाभादास
16. जयशंकर प्रसाद की भाषा कौन सी थी ?
A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) अवधी
D) मैथिली
17. “तुमुल कोलाहल कलह” में शीर्षक कविता के कवि हैं ?
A) जयशंकर प्रसाद
B) महादेवी वर्मा
C) निराला
D) सुमित्रानंदन पंत
18. “हेनरी लो पेज” कहाँ के रहने वाले थे ?
A) चीन
B) रूस
C) फ्राँस
D) कांगो
19. कवि भूषण को “भूषण” की उपाधि किसने दी थी ?
A) छत्रसाल
B) शिवाजी
C) राजा रुद्रशाह
D) औरंगज़ेब
20. “अधिनायक” कैसी कविता है ?
A) शृंगारिक
B) व्यंगात्मक
C) ऐतिहासिक
D) उपदेशात्मक
21. जूठन के हेडमास्टर का नाम क्या है ?
A) कलीराम
B) ख्यालीराम
C) डालीराम
D) मणिराम
22. जेo कृष्णमूर्ति किस रूप में देखे जाते है ?
A) महामनीषी
B) तपस्वी
C) दूसरे बुद्ध
D) सुकरात
23 . नामवर सिंह किस पत्रिका के संपादक रहे हैं ?
A) धर्मयुग
B) सारिका
C) आलोचना
D) आजकल
24. हिंदी साहित्य का सूर्य किसे कहते है ?
A) तुलसीदास
B) कबीरदास
C) विद्यापति
D) सूरदास
25. “चाँद का मुँह टेढ़ा हैं” कविता संग्रह के रचियता कौन हैं ?
A) गजानन माधव मुक्तिबोध
B) अझेय जी
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) रघुवीर सहाय
26. बालकृष्ण भट्ठ की रचना बातचीत साहित्य की कौन विधा है ?
A) एकांकी
B) यात्रा संस्मरण
C) कहानी
D) ललित निबंध
27. जयप्रकाश नारायण को कौन सा पुरस्कार मिला था ?
A) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
C) राजेन्द्र प्रसाद शिखर पुरस्कार
D) भारत रत्न
28. दिनकर को किस गध पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था ?
A) संस्कृति के चार अध्याय
B) दिनकर की डायरी
C) वट पीपल
D) अर्धनारीश्वर
29. तीन बज गए, चार बज गए, ग्यारह बज गए ” किस पाठ की पंक्ति हैं ?
A) रोज़
B) तिरिछ
C) अर्धनारीश्वर
D) बातचीत
30. केवल कष्ट सहकर भी देश की सेवा की जा सकती है ?” किस पाठ की उक्ति है
A) ओ सदानीरा
B) सिपाही की माँ
C) एक लेख और एक पत्र
D) उसने कहा था
31. “परंपराशील नाटय” किसने लिखा है ?
A) जगदीशचंद्र माथुर
B) मोहन राकेश
C) जयशंकर प्रसाद
D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
32. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था ?
A) 1927
B) 1926
C) 1925
D) 1901
33. “दूसरी परंपरा की खोज” पुस्तक के रचनाकार कौन है ?
A) नामवर सिंह
B) रामधारी सिंह दिनकर
C) रामविलास शर्मा
D) जेo कृषणमुर्ति
34. जायसी के पिता कौन थे ?
A) मलिक शेख ममरेज
B) शेख जुम्मन
C) शेख जुमराती मलिक
D) मलिक रहमान
35. “आखरी कलाम” के रचियता कौन हैं ?
A) जयशंकर प्रसाद
B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
C) जायसी
D) कबीरदास
36. सूरदास के दीक्षा गुरु कौन थे ?
A) रामानंद दास
B) रामानुजाचार्य
C) महाप्रभु वल्ल्भाचार्य
D) रामनंदचार्य
37. तुलसीदास ने घर का परित्याग किस कारणवश किया था ?
A) पत्नी में आसक्ति से
B) पत्नी की फटकार से
C) पत्नी के प्रेम से
D) पत्नी की प्रगाढ़ प्रेम से
38. “भगति विमुख जे धर्म सो सब अधर्म करि गए” किस कवि ने कहा हैं ?
A) सूरदास
B) मीराबाई
C) नाभादास
D) जायसी
39. “भूषण” की भाषा कौन थी ?
A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) भोजपुरी
D) मैथिली
40. “चन्द्रगुप्त नाटक” के नाटककार कौन है ?
A) जयशंकर प्रसाद
B) मोहन राकेश
C) देवेंद्र नाथ वर्मा
D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Official Hindi Model SET – 2
1. अर्धनारीश्वर शीर्षक पाठ के लेखक कौन है ?
A) मोहन राकेश
B) उदय प्रकाश
C) रामधारी सिंह दिनकर
D) मलयज जी
2. “नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं।” किस पठित पाठ की उक्ति है ?
(A) ओ सदानीरा
(B) सिपाही की माँ
(C) शिक्षा
(D) अर्धनारीश्वर
3. जे० कृष्णमूर्ति की रचना कैसी है ?
(A) अर्थशास्त्र
(B) तर्कशास्त्र
(C) शिक्षा शास्त्र
(D) चिकित्सा शास्त्र
4. ‘जूठन’ क्या है ?
(A) आत्मकथा
(C) एकांकी
(B) आलोचना
(D) कहानी
5. “आर्ट ऑफ कनवरसेशन” कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है ?
(A) भारत
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) कनाडा
6. ‘गाँव का घर’ शीर्षक कविता के कवि कौन हैं ?
(A) ज्ञानेन्द्रपति
(B) रघुवीर सहाय
(C) अशोक बाजपेयी
(D) जयशंकर प्रसाद
7. ” सौ अजान एक सुजान ” शीर्षक उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) रघुवीर सहाय
(B) मोहन राकेश
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) जयप्रकाश नारायण
8. “बोलने से मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है” यह किसने कहा है ?
(A) बेन जॉनसन
(B) मार्क जॉनसन
(C) नील जॉनसन
(D) लिन जॉनसन
9. ” बिशनी ” कौन है ?
(A) मानक की बहन
(B) मानक की भाभी
(C) मानक की चाची
(D) मानक की माँ
10. ‘लेखक’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) लेखनीय
(B) लेखिका
(C) रचयिता
(D) लेखीका
11. ‘अज्ञेय का पूरा नाम क्या है ?
(A) सच्चिदानंद हीरानंद
(B) सच्चिदानंद हीरानंद वातास्यान
(C) सच्चिदानंद हीरानंद वाताशयन
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
12. “मुक्तिबोध” का पूरा नाम क्या है ?
(A) दयानन्द माधव
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) गजानन्द माधब
(D) देवानंद माधव
13. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1911 ई०
(B) 2011 ई०
(C) 1811 ई०
(D) 1850 ई०
14. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1927 ईο
(B) 1827 ईο
(C) 1727 ई०
(D) 1627 ई०
15. निम्न में से प्रेम के पीर के कवि कौन हैं ?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) जायसी
(D) कबीरदास
16. निम्न में से कौन राष्ट्रकवि हैं ?
(A) नागार्जुन
(B) विद्यापति
(C) दिनकर
(D) बिहारीलाल
17. आचार्य रामचंद्र शुक्ल की नजर में बालकृष्ण भट्ट क्या थे ?
(A) साहित्य के एडीसन
(B) लोकनायक
(C) विश्वशिक्षक
(D) भाषा के डिक्टेटर
18. निम्न में से लोक नायक शब्द किनके लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्रेमचंद्र
(C) नागार्जुन
(B) जयप्रकाश नारायण
(D) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
19. निम्न में से “ब्रजराज कुँवर” कौन हैं ?
(A) राम
(B) बलराम
(C) कृष्ण
(D) नन्द
20. “सूरसागर” के रचनाकार कौन हैं ?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) जायसी
21. ‘कडबक’ में कौन बात पायी जाती है ?
(A) प्रेम की महिमा
(B) ईश्वर की महिमा
(C) मानव की महिमा
(D) दानव की महिमा
22. नामवर सिंह के गुरु कौन थे ?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) रामविलास शर्मा
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
23. ‘कामायनी’ के रचयिता कौन है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) नागार्जुन
(C) निराला
(D) महादेवी वर्मा
24. ‘हँसते हु मेरा अकेलापन’ हिन्दी साहित्य की कौन विधा है ?
(A) डायरी
(B) यात्रा-वृत्तान्त
(C) आत्मकथा
(D) शब्द-चित्र
25. निम्न में से गद्य कविता कौन है ?
(A) अधिनायक
(B) हार-जीत
(C) गाँव का घर
(D) प्यारे नन्हें बेटे को
26. “भूषण” किस रस के महान कवि हैं ?
(A) श्रृंगार रस
(B) हास्य रस
(C) वीर रस
(D) वीभत्स रस
27. ‘ओ सदानीरा’ निबंध किस नदी को आधार बनाकर लिखा गया है ?
(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) कोसी नदी
(D) गंडक नदी
28. ‘जायसी’ किस काल-खंड के कवि हैं ?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
29. संत तुलसीदास कैसे कवि हैं ?
(A) समन्वयवादी
(B) रहस्यवादी
(C) पृथक्तावादी
(D) छायावादी
30. किस कहानी का शीर्षक “गैंग्रीन” था ?
(A) उसने कहा था
(B) रोज
(C) रस्सी का टुकड़ा
(D) तिरिछ
31. किसकी रचना है आज दिशाएँ भी हँसती हैं, है उल्लास विश्व पर छाया, मेरा खोया हुआ खिलौना, अब तक मेरे पास न आया
A) मीराबाई
B) महादेवी वर्मा
C) सुभद्रा कुमारी चौहान
D) सहजो बाई
32. अज्ञेय के माता-पिता का नाम हैं
(A) विद्यापति एवं रवि
(C) प्रभावती एवं त्रिलोकीनाथ
(B) व्यंती देवी एवं हीरानंद शास्
(D) संजीवम्मा एवं नारायणा
33. जे० कृष्णमूर्ति के माता-पिता का नाम है-
(A) संजीवम्मा एवं नारायणा जिद्दू
(B) मनरूप देवी एवं रवि सिंह
(C) धिराज कुँवर एवं रामनाथ सिंह
(D) विद्यावती एवं रवि सिंह
34. बालकृष्ण भट्ट के माता-पिता का नाम है –
(A) पार्वती देवी एवं बेनी प्रसाद भट्ट
(B) मनरूप देवी एवं रवि सिंह
(C) हुलसी एवं आत्माराम
(D) प्रभावती एवं रवि सिंह
35. जयशंकर प्रसाद के पिता का नाम है
(A) देवी प्रसाद साहु
(C) आत्माराम साहु
(B) रविरंजन साहु
(D) शिवराम साहु
36. तुलसीदास के दीक्षा गुरु कौन थे ?
(A) नरहरिदास
(B) सुखमणिदास
(C) बल्लभाचार्य
(D) श्री नारायणदास
37. “जाड़ा क्या है, मौत है और निमोनिया से मरने वालों को मुरब्बे नहीं करते” यह किस पठित पाठ की पंक्ति है ?
(A) उसने कहा था
(B) रोज
(C) तिरित
(D) प्रगीत और समाज
38. ‘सूबेदारनी’ किस कहानी की पात्रा है ?
(A) रोज
(B) उसने कहा था.
(C) शिक्षा
(D) अर्धनारीश्वर
39. “नारी और नर एक ही द्रव्य की कली दो प्रतिमाएँ हैं।” किसकी उक्ति है ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) नागार्जुन
(C) प्रेमचंद
(D) नामवर सिंह
40. “कामिनी तो अपने साथ यामिनी की शांति लाती है।” यह पंक्ति किस पाठ की है ?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) प्रगीत और समाज
(C) तिरिछ
(D) उसने कहा था
Official Hindi Model SET – 3
1. “मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति बहुत साफ हो जाती है।” किस पठित पाठ की पंक्ति है ?
(A) उसने कहा था
(B) शिक्षा
(C) ओ सदानीरा
(D) अर्धनारीश्वर
2. “भगति विमुख जे धर्म सो सब अधर्म करि गाए।” किस पठित पाठ की पंक्ति है ?
(A) छप्पय
(B) कवित्त
(C) कड़बक
(D) अधिनायक
3. मुक्तिबोध का पूरा नाम है
(A) जगनंद माधब
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) जगदानंद माधव
(D) जगदीश माधव
4. नामवर सिंह का जन्म-स्थान कहाँ था ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) पटना
(D) बेगूसराय
5. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1950
(B) 1949
(C) 1975
(D) 1905
6. मलयज का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1938
(B) 1940
(C) 1942
(D) 1935
7. रघुवीर सहाय का निधन कब हुआ था ?
(A) 1990
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1991
8. ज्ञानेंद्रपति का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1940
(B) 1950
(C) 1942
(D) 1948
9. सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन कब हुआ था ?
(A) 1948
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1946
10. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ हिन्दी साहित्य की कौन-सी विधा है ?
(A) डायरी
(B) यात्रा वृत्तांत
(C) आत्मकथा
(D) शब्दचित्र
11. ‘कड़बक’ में किसकी महिमा का बखान है ?
(A) मनुष्य
(B) ईश्वर
(C) प्रेम
(D) दानव
12. निम्न में से गद्य कविता कौन है ?
(A) अधिनायक
(B) गाँव का घर
(C) प्यारे नन्हें बेटे को
(D) हार-जीत
13. ‘उषा का जादू कब टूटता है ?
(A) सूर्यास्त के समय
(B) सूर्योदय के समय
(C) दोपहर के समय
(D) इनमें से कोई नहीं
14. ‘कलीराम किस पठित पाठ से संबंधित है ?
(A) जूठन
(B) तिरिछ
(C) रोज
(D) शिक्षा
15. सूरदास के दीक्षा गुरू का नाम क्या है ?
(A) बल्लभाचार्य
(B) सहजानन्द
(C) रामानन्द
(D) विट्ठलनाथ
16. संत तुलसीदास किस प्रकार के कवि हैं ?
(A) पृथकतावादी
(B) छायावादी
(C) समन्वयवादी
(D) रहस्यवादी
17. पठित पाठ में ‘तिरिछ’ क्या है ?
(A) बिषैला छिपकली
(B) षड़यंत्रकारी
(C) नक्सली
(D) अनिष्टकारी
18. सूरदास की पठित रचना में किस रस की प्रधानता है ?
(A) श्रृंगार रस की
(B) वात्सल्य रस की
(C) वीर रस की
(D) वीभत् की
19. निम्न में से राष्ट्रकवि की उपाधि किसे मिली है ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) नागार्जुन
(C) प्रेमचंद
(D) बिहारी लाल
20. निम्न में से प्रेम की पीर के कवि कौन हैं ?
(A) जायसी
(B) कबीरदास
(C) तुलसीदास
(D) सूरदास
21. “कविता के नए प्रतिमान” के रचयिता कौन हैं ?
(A) नामवर सिंह
(B) भगत सिंह
(C) मलयज
(D) ओमप्रकाश वाल्मीकि
22. “उसने कहा था” शीर्षक कहानी में किसकी प्रधानता है ?
(A) धर्म की
(B) कर्म की
(C) चरित्र की
(D) भाव की
23. गंडक नदी किस पठित पाठ से संबंधित है ?
(A) तिरिछ
(B) ओ सदानीरा
(C) शिक्षा
(D) बातचीत
24. तिरिछ का किस पठित पाठ से संबंध है ?
(A) शिक्षा
(B) बातचीत
(C) ओ सदानीरा
(D) इनमें से कोई नहीं
25. भूषण की रचना में किस रस की प्रधानता है ?
(A) हास्य रस
(B) वीभत्स रस
(C) वीर रस
(D) श्रृंगार रस
26. जयशंकर प्रसाद का किस वाद से संबंध है ?
(A) प्रयोगवाद
(B) प्रगतिवाद
(C) छायावाद
(D) नकेनवाद
27. ‘गैंग्रीन’ का संबंध किस पाठ से है ?
(A) उसने कहा था
(B) रस्सी का टुकड़ा
(C) तिरिछ
(D) रोज
28.भगत सिंह की माता का नाम है
(A) विद्यावती
(B) फूलवती
(C) कलावती
(D) सुन्दरवती
29. भगत सिंह के पिता का नाम है-
(A) सरदार किशन सिंह
(B) सरदार बिशण सिंह
(C) अजीत सिंह
(D) सरदार स्वर्ण सिंह
30. रामधारी सिंह दिनकर की पत्नी का नाम है
(A) श्यामवती देवी
(B) विद्या देवी
(C) नारायणी देवी
(D) रत्नावली देवी
31. ओमप्रकाश वाल्मीकि के पिता का नाम है
(A) छोटनलाल
(B) ललनराम
(C) रतनलाल
(D) जगतराम
32. ओमप्रकाश वाल्मीकि की माता का नाम है –
(A) मकुंदी देवी
(B) सुभद्रा देवी
(C) कल्पना देवी
(D) सपना देवी
33.मुक्तिबोध की माता का नाम है –
(A) पार्वती बाई
(B) गौरी बाई
(C) मंगली देवी
(D) सुनयना देवी
34. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) जयपुर
(B) वाराणसी
(C) देहरादून
(D) चंडीगढ
35. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी के पिता का क्या नाम था ?
(A) पं० हरिराम
(B) पं० शिवराम
(C) पं० गणेशराम
(D) पं० आत्माराम
36. तुलसीदास का जन्म स्थान कहाँ है ?
(A) राजापुर, उत्तर प्रदेश
(B) सिमरिया, बिहार
(C) तिकवाँपुर, उत्तर प्रदेश
(D) पथरगामा, झारखंड
37. ज्ञानेन्द्रपति का जन्म-स्थल कहाँ है ?
(A) गोड्डा, झारखंड
(B) बाँदा, उत्तर प्रदेश
(C) बेगूसराय, बिहार
(D) ग्वालियर मध्य प्रदेश
38. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म – स्थान है
(A) श्योपुर, ग्वालियर
(B) पथरगामा, गोड्डा
(C) निहालपुर, इलाहाबाद
(D) सीही, दिल्ली
39. सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म स्थान है
(A) निहालपुर, उत्तर प्रदेश
(B) राजापुर, उत्तर प्रदेश
(C) जायस, अमेठी
(D) जीअनपुर, वाराणसी
40. रामधारी सिंह दिनकर के माता-पिता का नाम है –
(A) मनरूप देवी एवं रवि सिंह
(B) हुलसी एवं शिवराम
(C) पार्वती देवी एवं तीसर
(D) व्ययंती देवी एवं दीवानंद
Official Hindi Model SET – 4
1. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है ?
(A) सिपाही की माँ
(B) रीढ़ की हड़्डी
(C) चारुमित्रा
(D) बाबर की ममता
2. “उसने कहा था” शीर्षक कहानी में किस युद्ध का उल्लेख है ?
(A) कारगिल युद्ध
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) प्रथम विश्व युद्ध
(D) हल्दी घाटी का युद्ध
3. “अर्धनारीश्वर” का किस विद्या से संबंध है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) एकांकी
(D) व्यंग्य
4. ” जूठन ” किस विद्या की रचना है ?
(A) डायरी
(B) यात्रा संस्मरण
(C) आत्मकथा
(D) रेखाचित्र
5. ” तिरिछ ” कहानी के कहानीकार है ?
(A) प्रेमचंद
(B) उदय प्रकाश
(C) अज्ञेय जी
(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
6. “सूरसागर ” के रचियता है ?
(A) नंददास
(B) कबीरदास
(C) रविदास
(D) सूरदास
7. ” पुत्र वियोग ” कविता रचियता है ?
(A) त्रिलोचन
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) अरुण कमल
(D) नागार्जुन
8. बालकृष्ण भट्ट की रचना “बातचीत” है ?
(A) एकांकी
(B) कहानी
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित निबंध
9. प्रकृति वर्णन से संबंधित कविता है ?
(A) गाँव का घर
(B) उषा
(C) साकेत
(D) हार जीत
10. ” हँसते हुए मेरा अकेलापन ” शीर्षक निबंध के लेखक है ?
(A) मोहन राकेश
(B) मलयज
(C) भगत सिंह
(D) प्रेमचंद
11. “प्रगीत और समाज ” साहित्य की किस विधा की रचना है ?
(A) आलोचनात्मक निबंध
(B) आत्मकथा
(C) ललित निबंध
(D) निबंध
12. “उसने कहा था” का रचना वर्ष है ?
(A) 1915
(B) 1961
(C) 1951
(D) 1945
13. “प्रगीत और समाज ” शीर्षक निबंध के लेखक है ?
(A) नामवर सिंह
(B) जे0 कृष्णमूर्ति
(C) बालकृष्ण भट्ठ
(D) रामधारी सिंह
14. ” बरवै रामायण ” के रचियता है ?
(A) तुलसीदास
(B) नंददास
(C) कबीरदास
(D) कुंभनदास
15. ” अधिनायक ” शीर्षक कविता के कवि है ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) रघुवीर सहाय
(C) महादेवी वर्मा
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
16. भूषण किस काल के कवि है ?
(A) रीतिकाल
(B) आदिकाल
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिक काल
17. “ज्ञानेन्द्रपति ” की कविता है ?
(A) हार जीत
(B) पुत्र वियोग
(C) गाँव का घर
(D) उषा
18. जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि थे ?
(A) रहस्यवाद
(B) समन्वयवाद
(C) छायावाद
(D) प्रकृतिवाद
19. ” पुत्र वियोग ” किस प्रकार की कविता है ?
(A) भक्ति गीत
(B) देशभक्ति गीत
(C) शोक गीत
(D) लोकगीत
20. ” उषा ” शीर्षक कविता के कवि है ?
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) नागार्जुन
(C) सुमित्रानंद पंत
(D) अरुण कमल
21. “पंजाब की भाषा और लिपि की समस्या ” किस लेखक की रचना है ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) रघुवीर सहाय
(C) महादेवी वर्मा
(D) भगत सिंह
22. गाँधी जी को महुए के पेड़ के नीचे किसने जगह दी ?
(A) मुखिया ने
(B) ग्रामीण ने
(C) मठ के महंत ने
(D) नौजवान ने
23. “सिपाही की माँ ” एकांकी की विशनी चारपाई के पास मोड़े पर बैठी क्या करती दिखाई देती है ?
(A) सूत काटती
(B) स्वेटर बुनती
(C) चटाई बुनती
(D) चावल चुनती
24. नाभादास की रामभक्ति मर्यादा के स्थान पर क्या था ?
(A) श्रृंगार का पुट
(B) करुणा का पुट
(C) माधुर्य भाव का पुट
(D) दुराग्रह का पुट
25. ” कंकाल ” उपन्यास किस कवि की रचना है ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) रघुवीर सहाय
(C) महादेवी वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद
26. गोदरविल के चौराहे पर किनकी भीड़ लगी थी ?
(A) गायों की
(B) गाड़ियों की
(C) लोगों की
(D) बकरियों की
27. “किसकी विजय हुई सेना की, कि नागरिको की ?” पंक्ति किस पाठ से है ?
(A) हार जीत
(B) अधिनायक
(C) गाँव का घर
(D) जन जन का चेहरा का
28. ” प्रगीत और समाज ” निबंध किस निबंध संग्रह से लिया गया है ?
(A) दूसरी परंपरा की खोज
(B) वाद विवाद और संवाद
(C) बोलते क्षण
(D) अंडे के छिलके
29. “हेनरी लोपेज़” का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1920
(B) 1927
(C) 1937
(D) 1921
30. महान रूसी कथाकार कौन थे ?
(A) अंतोन चेखोव
(B) हेनरी लोपेज़
(C) लेव तोल्सलोय
(D) एडिसन
31. 1870 – 90 के बीच मोपासाँ की लगभग कितनी कहानियाँ प्रकाशित हुई ?
(A) 150
(B) 300
(C) 200
(D) 100
32. “रामपुरवा” कहाँ है ?
(A) भितिहरवा
(B) कठफोड़वा
(C) बड़हरवा
(D) नवगछिया
33. तुलसीदास ने अपने युग की किन दो साहित्यिक भाषाओं को अपनाया ?
(A) उर्दू और फ़ारसी
(B) हिंदी और उर्दू
(C) अवधी और ब्रज
(D) ब्रजभाषा और हिंदी
34. “शेर सिंह का शस्त्र समर्पण” नामक आख्यानक काव्य किसके द्वारा लिखा गया ?
(A) अंतोन चेखोव
(B) हेनरी लोपेज़
(C) लेव तोल्सलोय
(D) जयशंकर प्रसाद
35. “रस्सी का टुकड़ा” किसकी रचना है ?
(A) अंतोन चेखोव
(B) हेनरी लोपेज़
(C) लेव तोल्सलोय
(D) गाइ -डि – मोपाँसा
36. “रांभति गो खरीकनि में, बछड़ा हित पाई” यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) पद-सूरदास
(B) गाँव का घर
(C) पुत्र वियोग
(D) कवित
37. “प्रिंस क्रोपोटकिन” कौन था ?
(A) अर्शशास्त्र का विद्वान
(B) राजनीतिकशास्त्र का विद्वान
(C) समाजशास्त्र का विद्वान
(D) इतिहास का विद्वान
38. पुंडलीक जी ने निर्भीकता किससे सीखी ?
(A) अंतोन चेखोव से
(B) नेहरू जी से
(C) गाँधी जी से
(D) गोखले जी से
39. काशी में कितने वर्ष रहकर विधा अध्ययन किये थे ?
(A) 13
(B) 20
(C) 15
(D) 30
40. “इतने पास अपने” शीर्षक संकलन किस कवि के द्वारा लिखा गया है ?
(A) बिनोद कुमार शुक्ल
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) लेव तोल्सलोय
(D) शमशेर बहादुर सिंह
Official Hindi Model SET – 5
1. “सम्पूर्ण क्रान्ति’ किस लेखक की रचना है ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
2. “सुदृढ गोष्ठी किसे कहते हैं ?
(A) चबूतरे पर बैठकर आपस में बात करने को
(B) स्कूली लड़कों की बातचीत को
(C) यूरोप के काव्यकला प्रवीण विद्वनमंडली को
(D) दो बुढ़ियों की बातचीत को
3. लहना सिंह के भतीजे का क्या नाम था ?
(A) कीरत सिंह
(B) तीरत सिंह
(C) जीमन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
4. ‘उसने कहा था कहानी में पलटन का विदूषक कौन था ?
(A) लहना सिंह
(B) वजीरा सिंह
(C) हजारा सिंह
(D) कीरत सिंह
5. निम्न में से कौन लेखक थियोसोफिकल सोसाइटी से जुड़े हुए थे ?
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) जे0 कृष्णमूर्ति
(C) मलयज
(D) उदय प्रकाश
6. उदय प्रकाश किस पत्रिका के सहायक सम्पादक थे?
(A) ब्लिज
(B) संडेमेल
(C) इस्टर्न स्टार
(D) इंडिया टूडे
7. ‘शिक्षा’ पाठ के रचयिता कौन हैं ?
(A) मोहन राकेश
(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
(C) मलयज
(D) जे0 कृष्णमूर्ति
8. “तिरिछ’ कहानी किस शैली में लिखी गयी है ?
(A) यात्रावृतांत में
(B) आत्मकथात्मक शैली में
(C) संस्मरण में
(D) फंतासी में
9. मलयज का मूल नाम है-
(A) नरपत श्रीवास्तव
(B) राहुल श्रीवास्तव
(C) निर्मल जी श्रीवास्तव
(D) भरत जी श्रीवास्तव
10. देहरादून में अप्रेंटिस की नौकरी किस लेखक ने की ?
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि ने
(B) भगत सिंह ने
(C) मलयज ने
(D) नामवर सिंह ने
11. नामवर सिंह द्वारा लिखित प्रगीत और समाज क्या है?
(A) एकांकी
(B) आत्मकथा
(C) यात्रावृतांत
(D) निबंध
12. मोहन राकेश के बचपन का नाम क्या था ?
(A) मदन मोहन गुगलानी
(B) जयवीर गुगलानी
(C) त्रिपुरारी गुगलानी
(D) शिवसरण गुगलानी
13. “बालू की डगरों के बीच खोई सी रह गई हैं ये धाराएँ जो कभी वनश्री के वक्षस्थल में किलकती रहती थीं।”- प्रस्तुत पंक्ति किस पाठ की है ?
(A) सिपाही की माँ
(B) ‘ओ सदानीरा
(C) ‘जूठन’
(D) ‘बातचीत ‘
14. जगदीशचंद्र माथुर द्वारा लिखा गया ‘ओ सदानीरा कैसा निबंध है?
(A) व्यंग्यात्मक है
(B) व्यक्ति, भाव और वस्तु प्रधान
(C) हास्य प्रधान है
(D) लालित्य प्रधान है
15. सूरदास किस भाषा के महान कवि हैं ?
(A) राजस्थानी
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ी बोली
(D) अवधी
16. दीक्षा गुरू वल्लभाचार्य से दीक्षित होने के पूर्व सूरदास कैसे पद गाया करते थे ?
(A) दास्य विनय और दैन्य भाव के
(B) हास्य और व्यंग्य भाव के
(C) शांत भाव के
(D) करूण भाव के
17. कवि नाभादास किसके समकालीन थे ?
(A) अज्ञेय जी के
(B) पंतजी के
(C) निराला जी के
(D) तुलसीदास के
18. कवि भूषण के दो प्रिय नायक कौन-कौन हैं ?
(A) अशोक और अजातशत्रु
(B) चाणक्य और चन्द्रगुप्त
(C) छत्रपति शिवाजी और महाराज छत्रसाल
(D) घनानंद और शकटार
19. “कामायनी” जयशंकर प्रसाद की कैसी कृति हैं ?
(A) महाकाव्य
(B) प्रबंध काव्य
(C) खण्ड काव्य
(D) सम्पूर्ण काव्य
20. जयशंकर प्रसाद जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) वाराणसी में
(B) गया में
(C) रॉची में
(D) मुगलसराय में
21. ‘प्रतिध्वनि’ कथा संग्रह किसकी रचना है ?
(A) नंदन पंत
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) हरिवंश राय बच्चन
(D) जयशंकर प्रसाद
22. सुभद्रा कुमारी चौहान के जीवन रूपों की एक ही मूल प्रेरणा, एक ही लक्ष्य, एक ही रंग दिखलाई पड़ता है, वह है
(A) पारिवारिक स्वतंत्रता
(B) राष्ट्रीय स्वतंत्रता
(C) सामाजिक स्वतंत्रता
(D) वैयक्तिक स्वतंत्रता
23. युवा कवि के रूप में ज्ञानेन्द्रपति का उदय कब हुआ ?
(A) बीसवीं शती के पहले दशक में
(B) बीसवीं शती के दूसरे दशक में
(C) बीसवीं शती के तीसरे दशक में
(D) बीसवीं शती के आठवें दशक में
24. ‘प्यारे नन्हें बेटे को शीर्षक कविता किस कविता संकलन से ली गई है ?
(A) आत्महत्या के विरूद्ध
(B) भूरी-भूरी खाक धूल से
(C) मुकुल से
(D) वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचारों की तरह
25. तुलसीदास का विवाह किनसे हुआ था ?
(A) रत्नावली से
(B) रचनावली से
(C) दुर्गावती से
(D) कलावती से
26. बालकृष्ण भट्ट प्रारंभ में किस विषय का अध्ययन किए ?
(A) विज्ञान
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) उर्दू
27. लहना सिंह कहाँ के रहनेवाले थे ?
(A) माँझे के
(B) मगरे के
(C) गुरूबाजार के
(D) नगरकोट के
28. जयप्रकाश नारायण किस आंदोलन के क्रम में जेल गए ?
(A) नौसैनिक विद्रोह
(B) बंगभंग आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) चुआड़ आंदोलन
29. जयप्रकाश नारायण मार्क्सवादी कब बने थे ?
(A) 1922 ई0 में
(B) 1924 ई0 में
(C) 1925 ई० में
(D) 1926 ई0 में
30. “कामिनी तो अपने साथ यामिनी की शांति लाती है”- किस शीर्षक पाठ की यह पंक्ति है ?
(A) सिपाही की माँ
(B) रोज
(C) जूठन
(D) अर्धनारीश्वर
31. मालती के पति का क्या नाम है ?
(A) सुरेश्वर
(B) दिनेश्वर
(C) रामेश्वर
(D) महेश्वर
32. रोज शीर्षक कहानी में टिटी किसके शरीर से चिपक कर चुप हो गया था ?
(A) महेश्वर के
(B) लेखक के
(C) मालती के
(D) इनमें से किसी के नहीं
33. जब देश के भाग्य का निर्णय हो रहा हो तो व्यक्तियों के भाग्य को पूर्णतया___
(A) याद करना चाहिए
(B) भुला देना चाहिए
(C) पकड़ना चाहिए
(D) मन में बैठा लेना चाहिए
34. कर्णाट वंश के राजा थे
(A) राजा रमण सिंह देव
(B) राजा लक्ष्मण सिंह देव
(C) राजा राज सिंह देव
(D) राजा हरि सिंह देव
35. “ओ सदानीरा शीर्षक पाठ के अनुसार चंपारण में गाँधीजी के चमत्कार की – कथा किसने लिखी है ?
(A) राजेन्द्र बाबू ने
(B) देवदास गाँधी ने
(C) रामनौमी प्रसाद ने
(D) बवनजी गोखले ने
36. “सिपाही की माँ” एकांकी में आँगन के बीचोबीच क्या पड़ी है ?
(A) चौकी
(B) कुर्सी
(C) खस्ताहाल चारपाई
(D) मोढ़ा
37. ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा में मरे हुए पशु की खाल कहाँ बिक जाती थी ?
(A) बरला में
(B) चंदौली में
(C) मुजफ्फरनगर के चमड़ा बाजार में
(D) शाहजहाँपुर में
38. ‘अखरावट’ किस कवि की रचना है ?
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) भूषण
(C) तुलसीदास
(D) नाभादास
39. ‘कछुक खात, कछु धरनि गिरावत यह पंक्ति किस कविता की है ?
(A) छप्पय
(B) पद (तुलसीदास)
(C) पद (सूरदास)
(D) कवित्त
40. तुलसीदास का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1544 ई0
(B) 1543 ई०
(C) 1545 ई0
(D) 1546 ई0