पाठ-1 | कड़बक – मल्लिक मोहमद जायसी
1. कड़बक के रचियता कौन है ?
मलिक मोहमद जायसी
2. कड़बक कहाँ से लिया गया है ?
पदमावत
3. जायसी के काव्य की भाषा क्या है ?
अवधी
4. जायसी के गाँव का नाम
जायस
5. जायसी किस धारा के कवि है ?
प्रेममार्गी
6. जायसी के गुरु का नाम
शेख मोहिदी और सैयद अशरफ जहाँगीर
7. जायसी के पिता का नाम
मलिक शेख ममरेज
8. राजा रत्नसेन कहाँ के राजा थे ?
चित्तौड़
9 रानी पदमावती कहाँ की रानी थी ?
सिंहल द्वीप
10. अल्लाउद्दीन कौन था ?
दिल्ली का सुल्तान
11. पदमावत को क्या चीज़ से सींचा गया ?
आँखों के आसुओ से
12. पदमावत को क्या चीज़ से जोड़ा गया ?
रक्त के लेई से
13. जायसी किस काल के कवि थे ?
भक्तिकाल
14. जायसी की ऑंख कैसी है ?
दर्पण के समान स्वच्छ निर्मल
पाठ-2 | पद – सूरदास
1. “पद-सूरदास” के रचियता कौन है ?
सूरदास
2. सूरदास के गांव का नाम
सीही
3. सूरदास की माता का नाम
जमुनादास
4. सूरदास के पिता का नाम
रामदास जी श्रीधर
5. सूरदास के गुरु का नाम
वल्लभाचार्य
6. सूरदास हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि है ?
भक्तिकाल
7. सूरदास किस भक्ति धारा के कवि है ?
कृष्णमार्गी
8. सूरदास के काव्य की भाषा क्या है ?
ब्रज-भाषा
9. सूरदास के काव्य में किस रस का प्रयोग हुआ है ?
वातसल्य
10. कृष्ण किसकी गोद में बैठकर खाते है ?
नंद बाबा
11. कनियाँ का क्या अर्थ है ?
गोद
12. गायें किस ओर दौड़ लगा रही है ?
बाड़े की ओर
पाठ-3 | पद – तुलसीदास
1. “पद-तुलसीदास” के रचियता कौन है ?
तुलसीदास
2. तुलसीदास के गांव का नाम
राजापुर
3. तुलसीदास की माता का नाम
हुलसी देवी
4. तुलसीदास के पिता का नाम
आत्माराम दुबे
5. तुलसीदास के गुरु का नाम ?
नरहरि दास और दास शेष सनातन
6. तुलसीदास हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि है ?
भक्तिकाल
7. तुलसीदास किस भक्ति धारा के कवि है ?
रामभक्ति धारा
8. तुलसीदास के काव्य की भाषा क्या है ?
ब्रज और अवधी
9. काशी में कितने वर्ष रहकर तुलसीदास विधाध्ययन किए ?
15 वर्ष
10. दूसरे पद में तुलसीदास ने अपना परिचय किस रूप में दिया है ?
भिखारी
11. तुलसीदास को किस वस्तु की भूख है ?
भक्ति की
12. तुलसीदास के बचपन का नाम ?
रामबोला
13. तुलसीदास के दाई का नाम
चुनियाँ
14. तुलसीदास की पत्नी का नाम
रत्नावली
15. तुलसीदास के ससुर का नाम
दीनबन्धु पाठक
15. तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना कब हुई ?
1574 ई0
पाठ-4 | छप्पय – नाभादास
1. छप्पय के रचियता कौन है ?
नाभादास
2. नाभादास के गांव का नाम ?
जयपुर, राजस्थान
3. नाभादास की माता का नाम
जानकी देवी
4. नाभादास के पिता का नाम
रामदास जी श्रीधर
5. नाभादास के गुरु का नाम
स्वामी अग्रदास
6. नाभादास हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि है ?
भक्तिकाल
7. नाभादास किस भक्ति धारा के कवि है ?
रामसगुणोपासक
8. नाभादास के काव्य की भाषा क्या है ?
ब्रजभाषा
9. छप्पय कहाँ से लिया गया है ?
भक्तमाल
10. नाभादास किस कवि के समकालीन थे ?
तुलसीदास
11. नाभादास किस समाज के विद्वान थे ?
दलित समुदाय
12. कबीरदास किस शाखा के कवि है ?
निर्गुण शाखा
13. सबके हित की वचन कौन कहता है ?
कबीरदास
14. किसकी भक्ति को देखकर सब सिर को झुका लेते है ?
सूरदास
पाठ-5 | कवित – भूषण
1. “कवित्त” के रचियता कौन है ?
भूषण जी
2. भूषण जी के गाँव का नाम
तिकवाँपुर
3. भूषण जी की माता का नाम
मुन्नी देवी
4. भूषण जी के पिता का नाम
रत्नाकर त्रिपाठी
5. भूषण जी किस काल के कवि है ?
रीतिकाल
6. भूषण जी का वास्तविक नाम
घनश्याम
7. भूषण जी के दो नायक कौन है ?
शिवाजी और छत्रसाल
8. भूषण जी के काव्य की भाषा क्या है ?
ब्रजभाषा
9. छत्रसाल की तलवार ने कौन सा रूप धारण कर रखा है ?
रौद्र रूप
10. भूषण ने समुद्राग्नि से किसकी तुलना की है ?
शिवाजी
11. भूषण ने शिवाजी की वीरता का बखान किस कृति में किया है ?
शिवा बाबनी
12. भूषण की कविता में कौन सा रस है ?
वीर रस
13. भूषण को भूषण की उपाधि किसने दी ?
रूद्रसाह
14. छत्रसाल कहाँ के राजा थे ?
पन्ना के बुंदेला राजा
15. “शिवा बाबनी” में कितने मुक्तक है ?
52
16. “छत्रसाल दशक” में कितने मुक्तक है ?
10
17. शिवाजी के बेटे का नाम क्या था ?
शाहूजी
पाठ-6 | तुमुल कोलाहल कलह में – जयशंकर
1. “तुमुल कोलाहल कलह में” के रचियता कौन है ?
जयशंकर प्रसाद
2. “तुमुल कोलाहल कलह में” कहाँ से लिया गया है ?
कामायनी
3. “कामायनी” जयशंकर प्रसाद की कैसी कृति है ?
प्रबंध काव्य
4. जयशंकर प्रसाद के गाँव का नाम
वाराणसी
5. जयशंकर प्रसाद के पिता नाम
देवी प्रसाद साहू
6. जयशंकर प्रसाद के माता का नाम
मुन्नी देवी
7. जयशंकर की पत्नी का नाम
कमला देवी
8. जयशंकर के दादा का नाम
शिवरत्न साहू उर्फ़ सुँघनी साहू
9. जयशंकर के ज्येष्ट भ्राता का नाम
शम्भू रत्न
10. जयशंकर प्रसाद के भांजे का नाम
अंबिका प्रसाद
11. जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि है ?
छायावाद
12. मनुष्य का शरीर क्यों थक जाता है ?
मन की चंचलता से
13. चातकी किसके लिए तरसती है ?
स्वाति नक्षत्र के एक बूँद के लिए
Thanks for Visiting